'मर्डर बाबा सिद्दीकी का और मैसेज सलमान खान को...' जांच की सुई बिश्नोई गैंग पर; पूछताछ में क्या बोले शूटर?
Baba Siddique Murder Case: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजीत) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरियाणा के करनैल सिंह और यूपी के धर्मराज कश्यप के तौर पर की गई है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपियों ने खुद को बिश्नोई गैंग से जुड़ा बताया है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी 25-30 दिन से इलाके की रेकी कर रहे थे और बाबा सिद्दीकी को मारने के लिए घटनास्थल पर ऑटो रिक्शा से पहुंचे थे। पुलिस को शक है कि आरोपियों को किसी अंदरूनी व्यक्ति से भी जानकारी मिल रही थी, जो उन्हें गाइड कर रहा था। मामले की गहन जांच जारी है।
VIDEO | Actor Salman Khan visited Lilavati Hospital around 3 am in the night after NCP leader Baba Siddique was shot dead. #BabaSiddiqueShotDead pic.twitter.com/pEmoWXrVYj
— Press Trust of India (@PTI_News) October 13, 2024
सूत्रों के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को मारने से पहले तीनों आरोपियों ने कुछ समय घटनास्थल पर बिताया और बाबा सिद्दीकी के आने का इंतजार किया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड में फरार तीसरे शूटर की तलाश के लिए पुलिस ने 3 टीमें बनाई हैं। हालांकि तीनों शूटर के सुपारी कॉन्ट्रैक्ट किलर होने की बात सामने आ रही है।
मायानगरी में खलबली
बाबा सिद्दीकी के आरोपियों के बिश्नोई गैंग से संबंध कबूलने के बाद मायानगरी में खलबली मच गई है। बाबा सिद्दीकी की सुरक्षा में मुंबई पुलिस के 3 जवान तैनात थे। फिर भी आरोपियों ने उन्हें गोली मार दी। सवाल ये है कि क्या बिश्नोई गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या करके मुंबइया सितारों को धमकी दी है? दरअसल इसी बिश्नोई गैंग ने अप्रैल 2024 में मुंबई स्थित सलमान खान के घर के बाहर दनादन फायरिंग करवाई थी। इस हमले को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने अंजाम दिया था।
इस हमले की जिम्मेदारी भी बिश्नोई गैंग ने ली थी। घटना के बाद महाराष्ट्र के सीएम ने खुद सलमान खान से बात की थी और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया था। अमेरिका में बैठे अनमोल बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके एक्टर के घर के बाहर फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
ये भी पढ़ेंः Krishna Hegde ने बॉलीवुड संग Baba Siddique के कनेक्शन पर की बात, कहा- जब वो बच्चे थे…
एक इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। गैंगस्टर ने कहा था कि सलमान खान ने हमारे इलाके में हिरण की हत्या की थी। उन्हें इसके लिए बीकानेर में हमारे मंदिर जाकर माफी मांगनी होगी। अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो मैं ठोस जवाब दूंगा।
लीलावती अस्पताल पहुंचे सलमान खान
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान सात 2.50 बजे लीलावती अस्पताल पहुंचे। बाबा सिद्दीकी और सलमान खान के साथ बहुत अच्छे रिश्ते थे। माना जाता है कि सिद्दीकी ने ही सलमान खान और शाहरुख खान के मनमुटाव को दूर करने के लिए मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। बाबा सिद्दीकी सिर्फ सियासत में ही नहीं बल्कि सिनेमा की दुनिया में भी काफी दखल रखते थे। फिल्मी सितारों के साथ सिद्दीकी के करीबी रिश्ते थे और रमजान के महीने में उनकी इफ्तार पार्टी में फिल्मी जगत के तमाम दिग्गज पहुंचते थे।