महाराष्ट्र NDA में दरार, सीट बंटवारे को लेकर अजित पवार नाराज, शाह ने बुलाई बैठक
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव 2024 को लेकर नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन अभी भी महायुति में सीट बंटवारे को लेकर पेंच फंसा हुआ है। अब खबर है कि मामला दिल्ली दरबार में पहुंच चुका है। अमित शाह आज तीनों नेताओं के साथ आवास पर बैठक करेंगे। बैठक में सीएम शिंदे, देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार और जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। एनसीपी के अजित पवार सीट बंटवारे को लेकर नाराज हैं।
इससे पहले खबर थी कि तीनों दलों में सीट बंटवारे को लेकर आम सहमति बन गई है। जानकारी के अनुसार बीजेपी 155, शिवसेना शिंदे 78 और एनसीपी अजित पवार 55 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। लेकिन महाविकास अघाड़ी का सीट बंटवारा सामने आने के बाद अजित पवार एक बार फिर नाराज हो गए हैं। बता दें कि महायुति अभी तक 182 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। इनमें बीजेपी ने 99, शिंदे ने 45 और अजित पवार ने 38 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया है।
106 सीटों को लेकर फंसा पेंच
महायुति के सूत्रों की मानें अब बची हुई 106 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान होना है। इनमें से अधिकांश सीटों पर शिंदे और बीजेपी के बीच बंटवारा होगा। माना जा रहा है कि अजित पवार इनमें से कुछ सीटें चाहते हैं, लेकिन बीजेपी लोकसभा चुनाव के प्रदर्शन के आधार पर अजित को और सीटें देने को राजी नहीं है। अब जब अमित शाह ने बैठक बुलाई है तो लग रहा है कि अजित पवार सीट बंटवारे पर सहमत हो जाएंगे।
ये भी पढ़ेंः UP By Election 2024: BJP की लिस्ट जारी, जानें कौन-कहां से लड़ेगा चुनाव?
अमित शाह लेंगे अंतिम फैसला
बैठक को लेकर सीएम एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस पहले से ही दिल्ली में मौजूद है। वहीं अजित पवार भी जल्द ही दिल्ली पहुंचेंगे और शाम को अमित शाह के आवास पर बैठक करेंगे। बता दें कि इससे पहले महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन पा रही थी, लेकिन शरद पवार ने मध्यस्थता करते हुए शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे को लेकर चला आ रहा विवाद सुलझा लिया था। अब महायुति में सीट बंटवारे को लेकर आखिरी फैसला अमित शाह को लेना है। ऐसे में आज होने वाली बैठक बड़ी महत्वपूर्ण होगी।
ये भी पढ़ेंः राज ठाकरे के बेटे की बढ़ेगी मुश्किलें, महाराष्ट्र की इस सीट पर तीनों सेनाएं आमने-सामने