महाराष्ट्र में चुनाव से पहले बड़ी खबर, राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे लड़ेंगे चुनाव!
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं नतीजे 23 नवंबर को जारी होंगे। इस बीच मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मुंबई से मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। इसके लिए दो सीटों पर बात चल रही है। उनका नाम भी तय हो गया है। हालांकि अब मंथन ये किया जा रहा है कि दोनों में से किस सीट पर उन्हें लड़ाया जाए।
जानकारी के अनुसार अमित ठाकरे के लिए मुंबई की माहिम और भांडुप पश्चिम विधानसभा सीट का जायजा लिया जा रहा है। बता दें कि माहिम सीट से शिंदे सेना के सदा सरवणकर मौजूदा विधायक हैं, वहीं भांडुप पश्चिम सीट से ठाकरे सेना के रमेश कोरगांवकर मौजूदा विधायक हैं।
शिवसेना उद्धव को करना होगा यह काम
ये भी सामने आ रहा है कि माहिम सीट से अगर मनसे अमित ठाकरे को उतारती है तो शिवसेना इस सीट से अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करने पर विचार कर रही है, क्योंकि 2019 विधानसभा चुनाव में जब आदित्य ठाकरे पहली बार चुनाव लड़ रहे थे तब मनसे ने वर्ली सीट पर अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में अजित पवार से तंग आकर BJP छोड़ेंगे ये दिग्गज नेता, चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका
माहिम सीट सबसे सुरक्षित
वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में भी मनसे के समर्थन की वजह से महायुति के उम्मीदवार राहुल शेवाले को माहिम विधानसभा सीट पर करीब 14 हजार की लीड मिली थी। इसलिए मनसे को लग रहा है कि अमित ठाकरे के लिए माहिम सीट ही सबसे सुरक्षित हो सकती है। अमित ठाकरे की उम्मीदवारी पर मनसे जल्द फैसला ले सकती है।
ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में MVA गठबंधन में दरार, कांग्रेस-उद्धव ठाकरे के बीच सीट बंटवारे को लेकर 28 सीटों पर विवाद