महाराष्ट्र चुनाव 2024: प्रकाश आंबेडकर की पार्टी ने जारी की तीसरी लिस्ट, आदित्य ठाकरे के खिलाफ कौन?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान हो चुका है। महायुति और महाअघाड़ी सीट बंटवारे के फाॅर्मूले को अंतिम रूप देने में जुटी है। बीजेपी एक-दो दिन में 100 उम्मीदवारों की जंबो लिस्ट जारी कर सकती है। इस बीच खबर है कि प्रकाश आंबेडकर की अगुवाई वाली वंचित बहुजन अघाड़ी पार्टी ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। वीबीए ने विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 30 नाम है।
इस लिस्ट में आदित्य ठाकरे की सीट वर्ली से भी उम्मीदवार का एलान हुआ है। प्रकाश आंबेडकर ने आदित्य ठाकरे के खिलाफ संदीप देशपांडे को मैदान में उतारा है। वहीं मनसे ने भी घोषणा की है कि वह आदित्य ठाकरे के खिलाफ उम्मीदवार उतारेगी। अब यह देखना होगा कि महायुति और महाअघाड़ी गठबंधन यहां से किसे उम्मीदवार बनाएगी?
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों पर कब होगी बर्फबारी? दिल्ली-NCR समेत 7 राज्यों में बढ़ने लगी ठंड, नॉर्थ इंडिया में मौसम कैसा?
बीजेपी की पहली लिस्ट एक दो दिन में
बता दें कि प्रदेश में विधानसभा की 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है। वहीं नतीजे झारखंड के साथ ही 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। महायुति और महाअघाड़ी दोनों गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। बीजेपी ने 100 से अधिक सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए हैं। जबकि कांग्रेस की पहली सूची 20 अक्टूबर को आ सकती है। दोनों गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर भी आम सहमति बन चुकी है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।
ये भी पढ़ेंः तबाही की दस्तक! 45KM की रफ्तार से टकराया तूफान, 3 राज्यों में भारी बारिश, जानें कैसे हैं हालात?