whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

'सिर्फ ढाई साल के लिए बनाएंगे मंत्री...', कैबिनेट गठन से पहले रैली में अजित पवार का ऐलान

Maharashtra Mahayuti Cabinet Expansion: महायुति कैबिनेट के मंत्री सिर्फ ढाई साल के लिए बनाए जाएंगे।
03:02 PM Dec 15, 2024 IST | Parmod chaudhary
 सिर्फ ढाई साल के लिए बनाएंगे मंत्री      कैबिनेट गठन से पहले रैली में अजित पवार का ऐलान
नागपुर रैली में ऐलान करते अजित पवार।

Maharashtra Mahayuti Cabinet Expansion: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने ऐलान किया है कि महायुति कैबिनेट के मंत्री सिर्फ ढाई साल के लिए बनाए जाएंगे। कई मंत्रियों को आज शपथ लेनी है। एनसीपी (अजित गुट) की नागपुर रैली में डिप्टी सीएम ने ऐलान किया कि इन मंत्रियों को ढाई साल के टर्म के लिए ही शपथ दिलाई जाएगी। महायुति में इसको लेकर सहमति बन चुकी है। महायुति में शामिल दलों में आज सुबह से ही गहमागहमी देखने को मिल रही थी। तीनों दलों (बीजेपी, एनसीपी अजित गुट, शिवसेना शिंदे गुट) के विधायक मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर लगातार बड़े नेताओं से संपर्क साध रहे हैं। नए मंत्रिमंडल में जगह न मिलने से नाराज भुजबल पार्टी के इस सम्मेलन से दूर रहे।

Advertisement

मंत्रियों की लिस्ट पर नजर डालें तो एनसीपी के कद्दावर नेता छगन भुजबल, दिलीप वलसे पाटील, धर्मराव बाबा अत्राम, अनिल पाटील को जगह नहीं दी गई है। शिवसेना में दीपक केसरकर, तानाजी सावंत और अब्दुल सत्तार को बाहर का रास्ता दिखाया गया है। बीजेपी में सीनियर नेता सुधीर मुनगंटीवार, सुरेश खाड़े और विजय कुमार गावित को मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन अजीत पवार की घोषणा के बाद शायद इन नेताओं कहीं खुशी-कहीं गम जैसा माहौल देखने मिल सकता है। पवार ने कहा कि ढाई साल के मंत्री होने से हर जिले और विभाग को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व मिलेगा। कुछ मंत्रियों का कार्यकाल ढाई साल का होने के कारण अगले ढाई साल और मंत्री बने रहने को लेकर उन्हें अच्छा परफॉर्म करना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें:One Nation One Election: किसे फायदा, किसे नुकसान? क्या 2029 में साथ-साथ होंगे विधानसभा-लोकसभा चुनाव?

Advertisement

लेकिन दोपहर तक ये फाइनल हो गया है कि किन-किन विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक तीनों दलों से 35 नाम फाइनल हुए हैं। भाजपा के 18, शिवसेना शिंदे के 9 और अजित पवार की पार्टी के 8 विधायकों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा है। सूत्रों के मुताबिक अजित पवार खेमे के नरहरि जिरावल, अनिल भानुदास पाटिल, हसन मुशरिफ, अदिति तटकरे, दत्तात्रेय भरना, बाबासाहेब पाटिल, सना मलिक और इंद्रनील नाइक को मंत्री बनाया जा सकता है।

Advertisement

बीजेपी के ये नेता बन सकते हैं  मंत्री

वहीं, एकनाथ शिंदे की पार्टी के संजय शिरसाट, दादा भूसी, गुलाबराव पाटिल, उदय सामंत, योगेश कदम, प्रकाश अबितकर, शंभूराज देसाई, प्रताप सरनाईक और आशीष जयसवाल को मंत्री पद मिल सकता है। वहीं, बीजेपी के विधायक गिरीश महाजन, पंकजा मुंडे, चंद्रकांत पाटिल, मंगलप्रभात लोढ़ा, राधाकृष्ण विखे, जयकुमार रावल, शिवेंद्र राजे भोसले, नितेश राणे और पंकज भोयर को कैबिनेट में शामिल किया जा सकता है। वहीं, गणेश नाइक, माधुरी मिसाल, मेघना बोर्डिकर, अतुल, संजय सावकरे, अशोक उइके, आशीष शेलार, आकाश फुंडकर और जयकुमार गोरे को मंत्री बनाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:‘जल्दी है तो लोकसभा भंग करके चुनाव करवा ले BJP’; वन नेशन वन इलेक्शन पर अखिलेश यादव पर बड़ा बयान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो