whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

Maharashtra: NDA ने लोकसभा चुनाव का लिया बदला, जानें MLC Election में कौन-कौन जीते?

Maharashtra MLC Election Results 2024 : लोकसभा चुनाव के नतीजों ने महाराष्ट्र में सबको चौंका दिया था, जहां एनडीए को बड़ा झटका लगा था। एमएलसी चुनाव में एनडीए ने एमवीए से अपना बदला ले लिया। आइए जानते हैं कि विधान परिषद चुनाव में कौन-कौन जीते?
07:26 PM Jul 12, 2024 IST | Deepak Pandey
maharashtra  nda ने लोकसभा चुनाव का लिया बदला  जानें mlc election में कौन कौन जीते
महाराष्ट्र एमएलसी चुनाव में एनडीए ने मारी बाजी।

Maharashtra MLC Election Results 2024 : महाराष्ट्र विधान परिषद की 11 सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान के बाद काउंटिंग हुई। एनडीए ने लोकसभा चुनाव का बदला ले लिया। 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। एमवीए को पहले से ही क्रॉस वोटिंग का डर था। इस चुनाव में कुछ ऐसे ही देखने को मिला। महाविकास अघाड़ी के कुल वोटों में से 5 वोट विरोधी के पाले में चले गए, जिससे एनडीए के सभी 9 उम्मीदवारों ने बाजी मार ली।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित गुट) ने महायुति के तहत लोकसभा चुनाव लड़ा था। इस चुनाव में महायुति को बड़ा झटका लगा था। महायुति ने एमएलसी चुनाव में एमवीए से अपना बदला ले लिया। क्रॉस वोटिंग का महायुति को फायदा मिला और उनके सभी उम्मीदवार जीत गए। विधान परिषद चुनावों में 11 में से 9 सीटें जीतने के बाद महायुति गठबंधन के नेताओं ने विजय चिह्न दिखाकर जश्न मनाया।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के लिए बाड़ेबंदी, छोटी पार्टियां बनी किंगमेकर, ये 27 वोट करेंगे खेला

काउंटिंग में शुरू से पीछे थे जयंत पाटिल

इस चुनाव में शरद पवार गुट के जयंत पाटिल को हार का सामना पड़ा। वे शुरू से ही काउंटिंग में सबसे पीछे चल रहे थे। वहीं, सीएम एकनाथ शिंदे ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब विपक्ष के विकेट गिरते रहेंगे। पंकजा मुंडे ने एमएलसी चुनाव में अपनी जीत पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जहां मेरी जरूरत पड़ेगी, वहां मौजूद रहूंगी और बेहतर काम करूंगी।

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र चुनाव पर आ गया शरद पवार का एग्जिट पोल, किसकी होगी हार और कौन बनाएगा सरकार? देखें Video

देखें एमएलसी चुनाव के रिजल्ट

भाजपा के उम्मीदवार

पंकजा मुंडे (जीते)
परिणय फुके (जीते)
अमित गोरखे (जीते)
योगेश टिलेकर(जीते)
सदा भाऊ खोत (जीते)

एनसीपी अजित पवार गुट

शिवाजी राव गरजे (जीते)
राजेश विटेकर (जीते)

शिवसेना (शिंदे गुट)

कृपाल तुमाने (जीते)
भावना गवली (जीते)

कांग्रेस

प्रज्ञा सातव (जीती)

शिवसेना (UBT)

मिलिंद नार्वेकर (जीत)

एनसीपी (शरदचंद्र पवार)

जयंत पाटिल (हार)

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो