महाराष्ट्र के कार्यवाहक CM एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत, 5 दिसंबर को होगा महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह
Eknath Shinde ill: महाराष्ट में महायुति सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तबीयत बिगड़ी गई है। बता दें शिंदे फिलहाल अपने पैतृक गांव सतारा में हैं, यहां उनकी तबीयत खराब होने की सूचना मिलने पर सरकारी डॉक्टर उनके घर पहुंचे हैं। डॉक्टरों की एक टीम उनकी जांच कर रही है।
सूत्रों के अनुसार एकनाथ शिंदे को बुखार है, उन्हें गले में इंफेंक्शन हो गया है। यहां बता दें शनिवार देर शाम 5 दिसंबर को महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होना तय हुआ है। यह समारोह मुंबई के आजाद मैदान में शाम 5 बजे होगा। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में इस बार जीतकर विधायक बने भाई-बहन; बाप-बेटे, ससुर-दामाद… जानें कितनों के बीच पारिवारिक रिश्ते?
महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को होगा सीएम का शपथ ग्रहण
◆ शाम 5 बजे होगा सीएम का शपथ ग्रहण, पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद #PMModi #NarendraModi | Maharashtra CM pic.twitter.com/yq7z2BllWU
— News24 (@news24tvchannel) November 30, 2024
दिल्ली में एकनाथ शिंदे ने दिया था ये बयान
बता दें 29 नवंबर को एकनाथ शिंदे दिल्ली में थे। यहां उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह से उनके आवास कृष्ण मेनन मार्ग पर मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया में दिए बयान में कहाथा कि वह महाराष्ट्र में सरकार गठन में बाधा नहीं बनेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह द्वारा लिये गये फैसले का पालन करेंगे। बता दें एकनाथ शिंदे, पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस, एनसीपी नेता अजित पवार के बीच नई सरकार को लेकर रस्साकशी चल रही है।
2 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक
जानकारी के अनुसार शपथ ग्रहण समारोह से पहले 2 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इसके बाद 3 दिसंबर को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की महायुति के साथ बैठक होनी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महायुति की दूसरी बार बन रही सरकार में मुख्यमंत्री पद के लिए बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। महाराष्ट्र की नई कैबिनेट में एक डिप्टी सीएम शिवसेना, एक डिप्टी सीएम एनसीपी अजीत पवार का होगा।
ये भी पढ़ें: फडणवीस नहीं तो क्या ये बीजेपी नेता बनेंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री? सोशल मीडिया पर बताया सच