whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रकाश आंबेडकर ने MVA से तोड़ा नाता, अकोला से लड़ेंगे चुनाव; VBA ने 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार

Prakash Ambedkar: महाराष्‍ट्र में प्रकाश आंबेडकर ने MVA से नाता तोड़ लिया है। उन्होंने 9 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। उन्हें एमवीए से केवल एक सीट का प्रस्ताव मिला था।
11:52 AM Mar 27, 2024 IST | Achyut Kumar
प्रकाश आंबेडकर ने mva से तोड़ा नाता  अकोला से लड़ेंगे चुनाव  vba ने 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार
Vanchit Bahujan Aghadi के चीफ Prakash Ambedkar ने MVA Alliance से तोड़ा नाता

Prakash Ambedkar: महाराष्‍ट्र में महाव‍िकास अघाड़ी गठबंधन के ल‍िए मुश्‍क‍िलें बढ़ती जा रही हैं। अब प्रकाश आंबेडकर ने भी अलग राह पकड़ ली है। आंबेडकर ने 9 सीटों पर अपने प्रत्‍याशी उतार द‍िए हैं। गठबंधन में उन्‍हें स‍िर्फ एक ही सीट दी जा रही थी, ज‍िससे वह नाराज थे। इससे पहले पूर्व सांसद राजू शेट्टी भी MVA को झटका दे चुके हैं। उन्‍होंने गठबंधन करने से साफ इनकार कर द‍िया था। उन्‍हें हातकणंगले की सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्‍ताव द‍िया था, लेक‍िन वह न‍िर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हैं।

Advertisement

नागपुर में कांग्रेस को समर्थन

वंचित बहुजन अघाड़ी की पहली लिस्ट प्रकाश आंबेडकर ने जारी कर दी है। उन्होंने ओबीसी महासंघ के साथ गठबंधन किया है। आंबेडकर अकोला से खुद चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, नागपुर में उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार विकास ठाकरे को अपना समर्थन देने का ऐलान किया है। इस दौरान आंबेडकर ने कहा कि महाविकास अघाड़ी ने जरांगे फैक्टर को नजरअंदाज किया। मैंने महाविकास अघाड़ी के नेताओं को जरांगे फैक्टर का संज्ञान लेने को कहा था।

vba list for maharashtra lok sabha election 2024

VBA ने Maharashtra Lok Sabha Election 2024 के लिए जारी की लिस्ट

Advertisement

VBA के उम्मीदवार

  1. अकोला - प्रकाश आंबेडकर
  2. भंडारा - संजय केवट
  3. वर्धा - प्रोफ़ेसर राजेंद्र सालुंखे
  4. यवतमाल - खेमसिंह प्रतापराव पवार
  5. चन्द्रपुर - राजेश बेले
  6. बुलढाना - वसंत राजाराम मगर
  7. गढ़चिरौली - हितेश माढ़वी
  8. अमरावती - प्राजक्ता पिल्लेवान

मनोज जरांगे के साथ प्रकाश आंबेडकर ने की बैठक

इससे पहले, प्रकाश आंबेडकर ने अकोला में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल के साथ मेरी मंगलवार को बैठक हुई। इस दौरान उनके साथ गठबंधन के लिए हमारी चर्चा हुई। जरांगे के साथ राजनीति को नई दिशा देने का हमारा प्रयत्न है। आंबेडकर ने कहा कि जरांगे ने 30 मार्च तक रुकने के लिए कहा है।  इसलिए हम उनका इंतजार करेंगे।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Maharashtra Lok Sabha Election: ‘ख‍िचड़ी चोर को ट‍िकट दे द‍िया…’, अपनी ही पार्टी पर भड़के संजय न‍िरुपम

'गरीब परिवार के लोगों को टिकट देंगे'

वंचित बहुजन आघाड़ी के प्रमुख ने कहा कि हम ओबीसी, मुस्लिम और जैन समाज के उम्मीदवारों को टिकट देंगे। गरीब परिवार के लोगों को उम्मीदवारी देने पर हमारा जोर रहेगा। कुछ लोगों ने परिवारवाद बचाने के लिए हमारी पार्टी का इस्तेमाल किया। इस दौरान वीबीए चीफ ने 'अकेले चलो' का नारा भी दिया।

यह भी पढ़ें: शिवसेना ने जारी की 17 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो