whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sakoli Vidhansabha Seat Result: साकोली में नाना पटोले की जीत, 208 वोटों से बीजेपी को दी मात

Sakoli Vidhan sabha Election Result 2024: इस बार साकोली विधानसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला रहा। इस सीट पर नतीजा आ चुका है। विस्तार से इसके बारे में जानते हैं।
06:00 AM Nov 23, 2024 IST | Parmod chaudhary
sakoli vidhansabha seat result  साकोली में नाना पटोले की जीत  208 वोटों से बीजेपी को दी मात
LIVE bhandara District Maharashtra sakoli assembly constituency result 2024

Sakoli Vidhan sabha Election Result 2024: साकोली विधानसभा भंडारा जिले की हॉट सीट रही। इस सीट पर पल-पल समीकरण बदले। आखिरकार कांग्रेस प्रत्याशी नाना पटोले ने 208 वोटों से जीत दर्ज की। उन्हें 96795 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी के अविनाश ब्राह्मणेकर को 96587 वोट मिले। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए एक ही फेज में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। इस बार 65 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है।

Advertisement

इस सीट पर कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले को टिकट दिया था। माना जा रहा था कि विदर्भ को ये संदेश दिया गया था कि नाना अगले सीएम होंगे। वहीं, नाना के सामने बीजेपी ने ओबीसी चेहरे अविनाश ब्राह्मणेकर पर दांव खेला था। जिससे नाना की चुनौती बढ़ गई थी। सोमदत्त करंजेकर ने निर्दलीय चुनाव लड़ा। टिकट न मिलने पर वे बीजेपी से बागी होकर उतरे थे।

साकोली किसी पार्टी का गढ़ नहीं रहा है। कभी जनसंघ, कभी भाजपा तो कई बार कांग्रेस भी यहां से जीत चुकी है। लेकिन नाना पिछले दो चुनाव यहां से जीते हैं। 2009 में वे बीजेपी के टिकट पर लड़े। 2019 में कांग्रेस के टिकट पर जीते। उन्होंने बीजेपी के परिणय फुके को हराया था। पटोले को 95208 वोट मिले थे, जबकि फुके को 88968 वोट मिले। सोमदत्त के मैदान में उतरने के बाद यहां मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार थे।

Advertisement

यहां पर कुल 307927 वोटर हैं। जिनमें पुरुष वोटर 164102 और महिला वोटर 164374 हैं। साकोली सीट पर अनुसूचित जनजाति के मतदाता 22 फीसदी हैं। 17 फीसदी वोटर दूसरे धर्मों के हैं। मुस्लिमों की आबादी 3 फीसदी है। 80 फीसदी वोटर ग्रामीण हैं, 20 फीसदी वोट शहरी मतदाताओं के हैं। बिजली, पानी यहां बड़ा मुद्दा रहा।

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो