Video: बारिश में भी डटे शरद पवार, पूरा किया अपना भाषण, ताजा हुईं पिछले चुनाव की यादें
Maharashtra Assembly Election 2024 : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत अपने चरम पर है। राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेता जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इस बीच बारिश में भीगते हुए शरद पवार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो ने पिछले चुनाव की यादें ताजा कर दीं।
एनसीपी (SCP) के अध्यक्ष शरद पवार शुक्रवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित इचलकरंजी पहुंचे, जहां जनता संबोधन सुनने के लिए उनका इंतजार कर रही है। जब शरद पवार मंच पहुंचे तो तेज बारिश होने लगी, लेकिन वे पीछे नहीं हटे। शरद पवार पब्लिक के बीच डटे रहे और भाषण दिया। इसे लेकर शरद पवार के सोशल मीडिया पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है।
यह भी पढे़ं : ECI सख्त, फिर खंगाले गए उद्धव ठाकरे-नाना पटोले के हेलीकॉप्टर और बैग, Video में देखें क्या-क्या मिला?
#WATCH | NCP-SCP chief Sharad Pawar delivered his speech in the rain, in Ichalkaranji, earlier today
(Source: Social Media page of Sharad Pawar)#MaharahstraElection2024 pic.twitter.com/pZZRypRReR
— ANI (@ANI) November 15, 2024
पिछले चुनाव की यादें हुई ताजा
आपको बता दें कि शरद पवार ने पहली बार बारिश में भीगते हुए भाषण नहीं दिया, बल्कि वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में उन्होंने बारिश के बीच भाषण दिया था। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था और इसका फायदा चुनाव में मिला था।
यह भी पढे़ं : Maharashtra Election: उरण सीट पर शेकाप ने लड़ाई को बनाया दिलचस्प, MVA के भी दो उम्मीदवार आमने-सामने
पार्टी को मिला था फायदा
पिछले चुनाव में शरद पवार ने बारिश में भीगते हुए कहा था कि हमारी योजनाएं बारिश की वजह से बाधित हो गईं, लेकिन हम लोग पीछे नहीं हटेंगे और भविष्य में भी संघर्ष जारी रखेंगे। उनकी पार्टी को इस भाषण का फायदा मिला और 54 सीटों पर जीत मिली, जोकि 2014 चुनाव की तुलना में 13 सीटें ज्यादा थीं। पिछले साल भी नवी मुंबई में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे शरद पवार को हल्की बारिश के बीच भाषण देना पड़ा था।