whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

'न उम्मीदवार बदलेंगे, न कांग्रेस से गठबंधन करेंगे...', पंजाब में AAP का बड़ा ऐलान

Aam Aadmi Party Leader Sandeep Pathak Press Conference: आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा है कि पंजाब में आप अकेले चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा है कि न तो उम्मीदवार बदले जाएंगे और न ही गठबंधन में चुनाव लड़ा जाएगा।
07:58 PM Apr 03, 2024 IST | Pushpendra Sharma
 न उम्मीदवार बदलेंगे  न कांग्रेस से गठबंधन करेंगे      पंजाब में aap का बड़ा ऐलान
Sandeep Pathak AAP

Aam Aadmi Party Leader Sandeep Pathak Press Conference: इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस समेत अन्य पार्टियां खुलकर सामने आ गई हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने पंजाब में अलग ही रुख अपना रखा है। AAP ने पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। हालांकि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद माना जा रहा था कि आम आदमी पार्टी पंजाब में उम्मीदवार बदल सकती है या फिर कांग्रेस को कुछ सीटें दे सकती है। हालांकि अब पार्टी ने बड़ा ऐलान करते हुए इससे इनकार कर दिया है।

कांग्रेस के साथ पंजाब में नहीं होगा गठबंधन

बुधवार को आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा- जो लिस्ट जारी की गई है, उसे बदला नहीं जाएगा। हमारे उम्मीदवार यही रहेंगे। हम कांग्रेस के साथ पंजाब में गठजोड़ नहीं करेंगे। संदीप पाठक ने इसी के साथ बीजेपी पर पार्टी विधायकों को करोड़ों रुपये ऑफर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों को 100 करोड़ रुपये ऑफर किए जा रहे हैं, लेकिन हमारे नेता ईमानदार हैं और वे नहीं बिकेंगे। संदीप पाठक ने आगे कहा कि आम आदमी पार्टी की छवि साफ-सुथरी है। कुछ लोगों ने इस मुश्किल समय में पार्टी का साथ छोड़ दिया है, यह बहुत बुरी बात है। केजरीवाल जेल के अंदर हैं और लोगों को प्रलोभन देकर खरीदा जा रहा है।

केजरीवाल भी जल्द आएंगे बाहर

संजय सिंह की जमानत पर उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है। इसी तरह अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे। उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलेंगे। आपको बता दें कि पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं। आम आदमी पार्टी ने अब तक पंजाब में 10 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। पिछले लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने सिर्फ एक सीट पर कब्जा जमाया था। जबकि कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत हासिल की थी। बीजेपी और शिरोमणि अकाली दल के खाते में दो-दो सीटें आईं थीं। आम आदमी पार्टी को उम्मीद है कि इस बार पंजाब में वह बड़ी जीत हासिल करेगी।

ये भी पढ़ें: Sandeep Pathak कौन? जो CM अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद देख रहे AAP का सारा कामकाज

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो