whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पंजाब में खाली हुआ बड़ा पद, भगवंत मान सरकार ने मांगे आवेदन, जानें कब तक करें अप्लाई?

Punjab Public Service Commission Chairman Post: पंजाब सरकार ने पंजाब पब्लिक सर्विस कमीशन, पटियाला के चेयरमैन के खाली पद को भरने के लिए एप्लीकेशन मांगी हैं।
04:18 PM Dec 24, 2024 IST | Deepti Sharma
पंजाब में खाली हुआ बड़ा पद  भगवंत मान सरकार ने मांगे आवेदन  जानें कब तक करें अप्लाई
Punjab Public Service Commission Chairman Post

Punjab Public Service Commission Chairman Post: पंजाब की भगवंत मान सरकार ने पंजाब लोक सेवा आयोग, पटियाला के चेयरमैन के खाली पद को भरने के लिए बेदाग निष्ठा, उच्च क्षमता और एडमिनिस्ट्रेटिव अनुभव वाले व्यक्तियों से एप्लीकेशन मांगे हैं।

Advertisement

पंजाब सरकार के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पात्रता मानदंडों के अनुसार, आवेदकों को भारत सरकार या राज्य सरकार के अधीन कम से कम 10 साल तक पद पर रहना चाहिए। इसके अलावा, इस संबंध में पब्लिक नोटिस जारी होने की डेट को उनकी आयु 62 साल से कम होनी चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने 26.11.2024 और 14.12.2024 के विज्ञापन के तहत आवेदन किया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरी नहीं है।

कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी 

इंटरेस्टेड एप्लीकेंट्स को अपना पूरा बायोडेटा, एक अंडरटेकिंग के साथ ही सचिव कार्मिक, पंजाब सरकार (PP-3 Branch), कमरा नंबर 14, छठी मंजिल, पंजाब सिविल सचिवालय, सेक्टर 1, चंडीगढ़ ऑफिस में जमा करना होगा। एप्लीकेशन सबमिशन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी, 2025 को शाम 5:00 बजे है।

Advertisement

मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली एक सर्च कमेटी योग्य उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट बनाएगी। उसके बाद इन नामों पर पंजाब के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली उच्चस्तरीय समिति द्वारा विचार किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में आने वाले भक्तों को मिलेगी ये खास सुविधा, स्पेशल DG का आदेश

ये भी पढ़ें- 10 साल बाद गणतंत्र दिवस पर दिखेगी पंजाब की झांकी, जानिए कैसी होगी थीम

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो