Punjab: राज्य चुनाव आयुक्त से AAP प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, आचार संहिता को लेकर की ये मांग
Code Of Conduct Strictly Enforced: आम आदमी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब राज्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और पंचायत चुनाव में आचार संहिता को सख्ती से लागू करने की मांग की। साथ ही जिन पंचायतों में बोली लगाकार पंचायतें चुनने के मामले सामने आए हैं, उनमें सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
"As Punjab prepares for the Village Panchayat elections on October 15th, we have urged the Election Commission to enforce the Model Code of Conduct strictly.
Adequate security and monitoring are essential during counting, especially in villages with around 10,000 voters."… pic.twitter.com/KoTBCBWfb7
— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 1, 2024
ਪੰਜਾਬ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਮਿਲਿਆ AAP ਦਾ ਵਫ਼ਦ‼️
ਵਫ਼ਦ ਨੇ ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਬੋਲੀ ਲਗਾ ਕੇ ਸਰਪੰਚ ਬਣਨ ਦੇ ਮਾਮਲਿਆਂ ਦੀ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ਕੀਤੀ। ਚੋਣ ਜਾਬਤਾ ਲਗਨ ਦੇ ਬਾਵਜੂਦ ਵੀ ਇਹ ਬੋਲੀਆਂ ਲੱਗ ਰਹੀਆਂ ਹਨ। ਚੋਣ ਕਮਿਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਸ ਸ਼ਿਕਾਇਤ ’ਤੇ ਕਾਰਵਾਈ ਕਰਨ ਲਈ ਅਪੀਲ ਕੀਤੀ। ਕੈਬਨਿਟ ਮੰਤਰੀ @HarpalCheemaMLA ਕੀਤੀ ਵਫ਼ਦ ਦੀ ਅਗਵਾਈ।
.
Fair… pic.twitter.com/xf4lRzoh8L— AAP Punjab (@AAPPunjab) October 1, 2024
वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने कहा कि उन्होंने चुनाव आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के साथ उम्मीदवारों को समय पर एनओसी जारी करने की मांग की है। इसी के साथ ही जो गांव बड़े है वहां सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है, क्योंकि मतगणना के दौरान कई पंचायतों में कर्मचारियों को रात भी हो जाती है।
इसके साथ ही सेंसिटिव बूथ पर भी सुरक्षा बढ़ाने की अपील की है। चीमा ने कहा कि राज्य चुनाव आयुक्त ने भरोसा दिया है कि वह डीजीपी के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक करने जा रहे हैं। साथ ही अन्य मामलों में भी सख्त कारवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- पंजाब में चलती बस का ब्रेक फेल होने से 4 लोगों की मौत, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जताया दुख
ये भी पढ़ें- पंजाब CM भगवंत मान के नए कैबिनेट मंत्री ने बुलाई बागवानी विभाग की बैठक, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश