Jalandhar West Byelection: AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने दाखिल किया नामांकन, भाजपा प्रत्याशी पर साधा निशाना
Jalandhar West Byelection AAP Candidate Filed Nomination: पंजाब में 10 जुलाई, 2024 को उपचुनाव होने वाले है, इस चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक पारा काफी चढ़ा हुआ है। सीएम भगवंत मान भी इसके लिए काफी तैयारियां कर रहे हैं। ये उपचुनाव जालंधर की वेस्ट विधानसभा सीट पर होने वाला है। इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने मोहिंदर भगत को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीते दिन AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत ने जालंधर की वेस्ट विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।
#JalandharWestByPolls: AAP candidate Shri @mohinderbhagat_ filed his nomination today in presence of former LS candidate Pavan Kumar Tinu, Hoshiarpur MP @DrRajChabbewal and Cabinet Ministers @jouramajra & @AroraAmanSunam#Punjab #AamAadmiParty pic.twitter.com/iI1owreNrA
— AAP Punjab (@AAPPunjab) June 21, 2024
नामांकन से पहले AAP प्रत्याशी ने छुए पिता के पैर
मोहिंदर भगत द्वारा नामांकन पर्चा दाखिल करते वक्त पंजाब वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, मंत्री अमन अरोड़ा और AAP सांसद डॉ राजकुमार चब्बेवाल समेत कई AAP नेता मौजूद रहे। जालंधर उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले AAP प्रत्याशी मोहिंदर भगत ने अपने पिता के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद मोहिंदर भगत ने भार्गव कैंप में स्थित कबीर मंदिर में माथा टेका और भगवान का आशीर्वाद लिया।
यह भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान ने की प्रोबेशनर IAS से मुलाकात, नए अधिकारियों को दी यह खास सलाह
भाजपा प्रत्याशी पर मोहिंदर भगत का वार
उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मोहिंदर भगत ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक शीतल अंगुराल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जनता गद्दारी करने वालों को सबक सिखाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार शीतल अंगुराल की जमानत जब्त हो जाएगी।
बता दें कि AAP उम्मीदवार मोहिंदर भगत के पिता चुन्नी लाल भगत पंजाब के पूर्व मंत्री है। वह अकाली और भाजपा सरकार में मंत्री पर रह चुके हैं। मालूम हो कि इस उपचुनाव के लिए सीएम मान खुद की परिवार के साथ जालंधर में शिफ्ट हो गए हैं।