'शतरंज का वजीर हो या इंसान का जमीर, गिर गया तो...', क्या पंजाब की सियासत में फिर वापसी करेंगे सिद्धू?
Punjab Politics : पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर एक्टिव हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर लंबी छुट्टी के बाद सियासत में फिर से आने के संकेत दे दिए, जिसे लेकर कांग्रेस में राजनीतिक हलचल तेज हो गई। लोग सिद्धू के इस वीडियो को राजनीति से जोड़कर देख रहे हैं और तरह-तरह की चर्चाएं करने में लगे हैं।
जानें वीडियो अपलोड कर सिद्धू ने क्या कहा?
नवजोत सिंह सिद्धू ने फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि शतरंज का वजीर हो जा इंसान का जमीर... गिर गया तो समझो खेल खत्म। उन्होंने अपने वीडियो में कुछ ही शब्द बोले हैं, लेकिन पंजाब की सत्तारूढ़ पार्टी और कांग्रेस में उनके खिलाफ खड़े नेताओं पर निशाना है। ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि क्या सिद्धू फिर राजनीति में सक्रिय रूप से नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें : Navjot Singh Sidhu को मिली सबसे बड़ी खुशी, पत्नी नवजोत का सफल हुआ ऑपरेशन
View this post on Instagram
पुराने अंदाज में नजर आए सिद्धू
वहीं, यह भी चर्चा चल रही है कि सिद्धू इज बैक यानी आईपीएल के दिनों में सोशल मीडिया पर छाए रहने वाले नवजोत सिंह अपने पुराने अंदाज में वापस नजर आ गए हैं। उन्होंने जिस तरह से अपने वीडियो अपलोड किए हैं, उससे लगने लगा है कि सिद्धू की पंजाब की राजनीति में वापसी हो गई है। बीच में वे अपनी पत्नी के इलाज और उनकी देखभाल करते दिखे थे।
यह भी पढ़ें : DC vs RR: ‘जैसे दूध में मक्खी पड़ी…’ संजू सैमसन के विकेट पर सिद्धू हैरान
क्या उपचुनाव में प्रचार करेंगे नवजोत सिंह?
इससे पहले नवजोत सिंह सिद्धू तीन बार कांग्रेस के विधायक रह चुके सुरजीत धीमान के घर उनकी पत्नी की मृत्यु पर गए थे। इसके बाद से उनकी सियासत में वापसी पर चर्चा तेज हो गई है। सिद्धू ने लोकसभा चुनाव से खुद को किनारा कर लिया था। अब पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके लिए पंजाब कांग्रेस तैयारी कर रही है। वहां से कौन उम्मीदवार होगा, इसे लेकर पार्टी में मंथन चल रहा है। अब देखना होगा कि इन उपचुनावों में सिद्धू चुनाव प्रचार करेंगे या नहीं।