पंजाब CM भगवंत मान का मिशन रोजगार जारी, अब तक 44974 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा लगातार प्रदेश के विकास के लिए काम किया जा रहा है। प्रदेश के विकास के साथ-साथ सीएम मान राज्य के युवाओं के लिए रोजगार की भी व्यवस्था कर रहे हैं। इसी मुहिम के तहत सीएम भगवंत मान की सरकार ने मात्र 30 महीनों में 44974 युवाओं को सरकारी नौकरियां दी है, इससे युवाओं के जीवन में रोशनी आई है। सीएम मान ने शनिवार को समारोह के दौरान 293 युवाओं को अलग-अलग विभागों के नियुक्ति पत्र सौंपे। समारोह को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार के लिए यह गर्व की बात है कि इन युवाओं को पूरी तरह से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई है।
AAP's #MissionRozgar
CM @BhagwantMann handed over appointment letters to 293 individuals in various Depts yesterday
With this, the total number of Govt jobs given in Punjab in last 30 months reaches 44,974
All jobs provided purely on the basis of merit ✅ pic.twitter.com/8FeDrKMEZ1
— AAP Punjab (@AAPPunjab) September 8, 2024
44,000 से अधिक पदों पर भर्ती
सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार विभाग में रिक्त पदों को तुरन्त भर्ती कर रही है। इस पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए ठोस व्यवस्था अपनाई गई है, जिसकी वजह से 44,000 से अधिक पदों में से एक भी नियुक्ति को अब तक किसी भी अदालत में चुनौती नहीं दी गई है। सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार के लिए यह गर्व की बात है कि इन युवाओं को पूरी तरह से योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरी दी गई है। उन्होंने कहा कि यह कोई पहला समारोह नहीं है, जिसमें राज्य सरकार ने नौजवानों को नौकरी के पत्र सौंपे हो, इससे पहले भी ऐसे कई समारोह हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: पंजाब CM भगवंत मान के आश्वासन के बाद किसानों ने खत्म किया धरना, जानें पूरा मामला
राज्य में रिवर्स माइग्रेशन शुरू
सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार नौजवानों को इस नेक काम में भागीदार बनाकर पंजाब के पुराने गौरव को बहाल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। पंजाब सरकार के ठोस प्रयासों के कारण राज्य में रिवर्स माइग्रेशन शुरू हो गया है। राज्य के युवा अब विदेश में जाकर रोजगार पाने के बजाय यहां कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा पहले दूसरे देशों में चले गए थे, वो भी अब वापस आ रहे हैं और कड़ी मेहनत करके रोजगार पा रहे हैं।