whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

संसद भवन में छत से लीकेज पर 'आप' का केंद्र सरकार पर तंज, कही ये बात

Punjab News: दिल्ली में भारी बारिश से नई संसद भवन भी बच नहीं पाई। बारिश का पानी संसद भवन की नई ईमारत के भीतर भी पहुंच गया। विपक्ष की तरफ से इस मुद्दे को लेकर सरकार की आलोचना की गई।
06:21 PM Aug 02, 2024 IST | Deepti Sharma
संसद भवन में छत से लीकेज पर  आप  का केंद्र सरकार पर तंज  कही ये बात
aap on roof leakage parliament

Punjab News: 1200 करोड़ की लागत से बनाई गई नई संसद भवन के निर्माण को एक साल भी पूरा नहीं हुआ है, कि चंद घंटों की बारिश के बाद यहां से लीकेज और छत से पानी टपकने की खबरें सामने आई हैं। यह मामला इतनी गंभीरता से उठा कि देश को बाल्टी का सहारा लेने की स्थिति आ गई। विपक्ष ने सरकार पर तंज कसा की पेपर लीक के बाद अब नई संसद भी 'लीक' कर रही है। हालांकि, इस पर लोकसभा सचिवालय ने एक बयान जारी कर इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है। लोकसभा सचिवालय ने साफ किया है कि संसद भवन की छत से पानी टपकने की खबरें निराधार हैं।

उन्होंने कहा कि किसी भी छत से लीक नहीं हो रही है और न ही संसद भवन में कहीं भी जलभराव हुआ है। इसी मामले पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बारिश के दौरान नए संसद भवन भवन से पानी के लीकेज पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का भ्रष्टाचार उजागर हो गया है। आप के वरिष्ठ नेता एवं पंजाब के प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेता हमेशा भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात करते हैं, जबकि उनकी अपनी सभी परियोजनाएं भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हजारों करोड़ की लागत से बनी इमारत में पहली बारिश में ही पानी टपकने लगा। इतना ही नहीं, कुछ दिन पहले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत भी गिर गई। इसके अलावा और भी कई पुल ढह गए जो नरेंद्र मोदी सरकार के दौरान बने थे।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद भवन से ही पानी नहीं टपका, उन्होंने जो राम मंदिर बनवाया उसकी छत से भी पानी टपका। 'मुख पर राम, बगल में छुरी' वाली कहावत भाजपा के कामों पर पूरी तरह फिट बैठती है। नील गर्ग ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में जितने घोटाले हुए हैं, उतने भारत के इतिहास में कभी नहीं हुए। इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाला इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा अब 'भ्रष्टाचारी जनता पार्टी' बन गई है।

ये भी पढ़ें-  पंजाब: 28 IPS-PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, मान सरकार ने जारी किया आदेश, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो