whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पंजाब: 28 IPS-PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, मान सरकार ने जारी किया आदेश, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

Punjab IPS-PPS Transfer News: पंजाब पुलिस विभाग में भगवंत मान सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। पंजाब सरकार की ओर से 28 आईपीएस/पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।
03:57 PM Aug 02, 2024 IST | Deepti Sharma
पंजाब  28 ips pps अधिकारियों का ट्रांसफर  मान सरकार ने जारी किया आदेश  जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी
IPS-PPS Transfer

Punjab IPS-PPS Transfer News: पंजाब में जालंधर के SSP अंकुर शर्मा समेत 28 IPS और PPS अफसरों का ट्रांसफर हो गया है। हरकमलप्रीत सिंह खख जालंधर के नए SSP नियुक्त किए गए हैं। वहीं, नवीन सिंगला को जालंधर का नया डीआईजी बनाया गया है। पंजाब के कुल 14 जिलों को नए SSP मिले हैं। 24 आईपीएस 4 पीपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अमृतसर रूरल, मोहाली, जालंधर रूरल, बठिंडा, मानसा, मोगा, तरनतारन, खन्ना, मुक्तसर, फाजिल्का, पटियाला के एसएसपी को बदल दिया गया है।

किसे कहां मिली जिम्मेदारी

चरणजीत सिंह को अमृतसर रूरल एसएसपी लगाया गया है। इसी तरह भागीरथ सिंह मीणा को मानसा एसएसपी, दीपक पारिक को मोहाली एसएसपी, प्रज्ञा जैन को फरीदकोट एसएसपी, अंकुर गुप्ता मोगा एसएसपी, अश्वनी गोत्याल को खन्ना एसएसपी, सुहैल कासिम को बटाला एसएसपी, नानक सिंह को पटियाला एसएसपी, अमनीत कौंडल को बठिंडा एसएसपी, गौरव तुरा को तरनतारन एसएसपी, तुषार गुप्ता को मुक्तसर एसएसपी, गगन अजित सिंह को मलेरकोटला एसएसपी, हरकमलप्रीत सिंह को जालंधर रूरल एसएसपी और वरिंदर सिंह बराड़ को फाजिल्का एसएसपी बनाया गया है।

आपको बता दें, इससे पहले मार्च माह में मान सरकार की तरफ से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया था। दो आईएएस और 13 पीसीएस अधिकारियों तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया था। 15 मार्च को जारी किए गए आदेश के अनुसार, राजस्व और पुनर्वास सचिव के रूप में आईएएस अधिकारी अर्शदीप सिंह ठिंड को नियुकत किया गया था। वहीं, हरबीर सिंह को पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन विभाग का विशेष सचिव का प्रभार दिया गया था।

वहीं, पीसीएस अधिकारियों की बात करें तो बठिंडा में लतीफ अहमद को अतिरिक्त उपायुक्त (सामान्य) के पद पर तैनात किया गया था. सुखप्रीत सिंह सिद्धू को एडीसी (ग्रामीण विकास) मुक्तसर भेजा गया था. फरीदकोट में एडीसी के पद पर जगजीत सिंह को नियुक्त किया गया था। इसके अलावा राकेश कुमार पोपली को एडीसी (सामान्य), फाजिल्का का पदभार दिया गया। वहीं, पीसीएस अधिकारी राजपाल सिंह, हरकीरत कौर, अमित सरीन और चरणदीप सिंह का भी तबादला किया गया था. दिसंबर 2023 में 4 आईएएस और 44 पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।

ये भी पढ़ें-  Punjab: लोक निर्माण मंत्री ईटीओ ने बुलाई SDM और DRO की बैठक, नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट पर हुई चर्चा

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो