whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की जीत पर पंजाब CM भगवंत मान ने दी बधाई, कही ये बात

CM Mann Congratulated Manu Bhaker: पंजाब के CM भगवंत मान ने बधाई देते हुए कहा कि भारत की बेटी मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत का नाम रौशन कर दिया।
03:29 PM Jul 29, 2024 IST | Deepti Sharma
पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर की जीत पर पंजाब cm भगवंत मान ने दी बधाई  कही ये बात
cm mann praised manu Bhaker

CM Mann Congratulated Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक में स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने रविवार को जीत का परचम लहराया। 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। खेल से लेकर राजनीति जगत के लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं। इसी कड़ी में पंजाब के सीएम भगवंत मान ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि मनु भाकर ने देश का नाम रौशन कर दिया। सीएम मान ने एक्स पर लिखा कि भारत की बेटी मनु भाकर ने आज पेरिस ओलंपिक में 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया है। मनु भाकर को बहुत-बहुत बधाई, चक द इंडिया।

Advertisement

मनु भाकर ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि मनु भाकर शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। उनसे पहले अभी तक किसी भी महिला खिलाड़ी ने शूटिंग में कोई मेडल नहीं जीता था। मेडल जीतकर मनु भाकर ने इतिहास रच दिया है और अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से लिख दिया है। लंदन ओलंपिक 2012 के बाद भारत का निशानेबाजी में यह पहला ओलंपिक पदक है। रियो ओलंपिक 2016 और तोक्यो ओलंपिक से भारतीय निशानेबाज खाली हाथ लौटे थे।

Advertisement

मनु भाकर ने जीत के बाद कही ये बात

मनु भाकर ने कहा कि तोक्यो के बाद मैं बहुत निराश थी और मुझे इससे उबरने में बहुत लंबा समय लगा। सच कहूं तो मैं यह नहीं बता सकती कि आज मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं। मैं अपनी पूरी एनर्जी के साथ लड़ रही थी। मैं बहुत आभारी हूं कि ब्रॉन्ज मेडल जीत सकी। मैंने भगवद गीता पढ़ी है और हमेशा वही करने की कोशिश की जो मुझे करना चाहिए, बाकी सब भगवान पर छोड़ दिया।

Advertisement

ये भी पढ़ें-  ‘जानबूझकर रोके गए पंजाब स्वास्थ्य सेवा के 1000 करोड़’, केंद्र सरकार पर बरसे CM मान

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो