whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त, सरकार ने दो साल में 5,367 करोड़ दी सब्सिडी

Punjab News: पंजाब सरकार ने बीते दो साल में 5,367 करोड़ रुपये की बिजली पर सब्सिडी दी है। साल 2022-23 में 2,910 और 2023-24 में 2,457.39 करोड़ की सब्सिडी दी गई थी।
04:29 PM Jul 19, 2024 IST | Deepti Sharma
पंजाब में 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त  सरकार ने दो साल में 5 367 करोड़ दी सब्सिडी
Image Credit: Freepik

Punjab News: पंजाब सरकार ने बीते दो साल में 5,367 करोड़ रुपये की बिजली पर सब्सिडी दी है। साल 2022-23 में 2,910 और 2023-24 में 2,457.39 करोड़ की सब्सिडी दी गई थी। बिजली के रेट में 14 जून को सरकार ने बढ़ोतरी की थी। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार 16वें वित्तीय आयोग के समक्ष पेश की जाने वाली अपनी रिपोर्ट में पावरकॉम जोकि कभी घाटे में रहता था, उसे अब घाटे से बाहर निकालकर लोगों को फायदा पहुंचाने वाले प्लान को भी पेश करेगा।

ताकि सरकार आयोग से ग्रांट हासिल करने में कामयाब हो सके। दरअसल, इस रिपोर्ट में बिजली के बंद और प्राइवेट कंपनियों के जरिये चल रहे प्लांट को दोबारा शुरू करने और आगे की रूपरेखा भी साझा की जाएगी।

300 यूनिट तक मुफ्त वाली बिजली के दाम में सरकार ने 10 से 12 पैसे की बढ़ाेतरी की थी, जिसके कारण सरकार पर 500 से 800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ने की उम्मीद है। सरकार पहले से ही वित्तीय बोझ के नीचे दबी हुई है। सरकार ने नए रेट 16 जून से लागू किए थे।

ये भी पढ़ें-  पंजाब में जल्द शुरू होगी पशुओं की गणना, 1962 गणनाकार पूरा करेंगे सर्वे

दरअसल, पावरकाॅम ने बिजली नियामक आयोग को भेजी सालाना रिपोर्ट में लिखा था कि 2024-2025 तक कारपोरेशन का घाटा 5419.82 करोड़ हो जाएगा। हालांकि, 2024-25 में पावकॉम को खर्चों के मुकाबले आय ज्यादा रहने से 1558.16 करोड़ का मुनाफा रहने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें- पंजाब CM की मौजूदगी में मोहिंदर भगत ने ली विधायक पद की शपथ, भगवंत मान ने कही ये बात

Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो