लोन को लेकर परेशान कर रहा था बैंक, घरवालों को खिलाई 'दवाई', खुद भी खाई, 3 की मौत
Bikaner News : कर्ज को लेकर बैंक की ओर से बनाए जा रहे दबाव को लेकर राजस्थान के बीकानेर में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली है। जान गंवाने वाले लोगों में 7 साल की एक बच्ची भी शामिल है। घटना मंगलवार की है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस परिवार ने बैंक से 60 लाख रुपये का लोन लिया था और इसे लेकर बैंक कर्मियों की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा था।
इंस्पेक्टर जनरल ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि राहुल मारू, उसकी पत्नी रुचि और बेटी के शव मंगलवार को उनके घर के कमरे में मिले। ये लोग जय नारायण व्यास कॉलोनी में रहते थे। राहुल के 14 वर्षीय बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है और पीबीएम अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। इनके पास से मिले सुसाइड नोट में इसकी वजह बैंक व अन्य लोगों की ओर से कर्ज व उत्पीड़न को बताया गया है।
सोमवार रात घरवालों को दी थी 'दवाई'
पुलिस के अनुसार राहुल के बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता ने सोमवार रात 10 बजे के आस-पास परिवार के सभी लोगों को दवाई दी थी। उसने कहा कि मैंने भी दवाई ली थी लेकिन रात में पढ़ते समय मुझे उल्टी आ गई थी। इसके बाद मैं सो गया था। सुबह जब आंख खुली तो पापा, मम्मी और बहन बिस्तर पर थे और उनके मुंह से खून निकल रहा था। उसने अपने चाचा-चाची को इसकी जानकारी दगी।
पत्नी की बीमारी को लेकर लिया था कर्ज
जानकारी के अुसार राहुल एक होलसेल की मेडिकल शॉप चलाता था। उसकी पत्नी रुचि को ब्रेन हैमरेज हो गया था। इलाज के लिए उसने बैंक से 60 लाख रुपये का कर्ज लिया था। बाद में कर्ज चुकाने के लिए उसने अपना घर, कार और अन्य चीजें भी बेच डाली थीं, लेकिन फिर भी पूरा कर्ज नहीं चुका पाया था। वसूली करने वाले लोग उसे धमका रहे थे। इन सब से परेशान होकर उसने ऐसा कदम उठा लिया।