जयपुर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में गैस लीक, 24 छात्राएं बेहोश; अस्पताल में इलाज जारी
Rajasthan News: (केजे श्रीवत्सन, जयपुर) राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोचिंग इंस्टीट्यूट में गैस लीक होने से 24 छात्राएं बेहोश हो गई हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। बताया जा रहा है कि राजधानी के गोपालपुर इलाके स्थित उत्कर्ष कोचिंग में हादसा हुआ। रविवार शाम को इंस्टीट्यूट में छात्राओं को अचानक दुर्गंध महसूस हुई। इसके बाद छात्राओं की तबियत बिगड़ गई। 7 छात्राओं को नजदीक के अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं, दो अन्य को मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले जाया गया। यहां पर आज रविवार को भी स्पेशल क्लासेज लगाई गई थीं। पुलिस की मानें तो कोचिंग सेंटर के पास गटर की बदबू आ रही थी।
यह भी पढ़ें:सुहागरात में दूल्हे को किया बेहोश; 12 लाख के जेवर लेकर भागी लुटेरी दुल्हन; जानें कैसे किया कांड?
शायद इस गैस का असर है या कोई और कारण, इसकी जांच की जा रही है। दो छात्राओं की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि पौने सात बजे एक अजीब सी बदबू कोचिंग सेंटर में फैल गई। जिसके बाद छात्राओं ने सांस लेने में दिक्कतें होने की बात कही। कुछ छात्राओं ने चक्कर आने की शिकायत की। कोचिंग क्लास की खिड़कियां बंद थी, जिसकी वजह से स्थिति और भी बिगड़ गई। जिस इलाके में घटना हुई, वह महेश नगर थाना इलाके के अंतर्गत आता है। एएसपी योगेश चौधरी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने कोचिंग सेंटर का मुआयना भी किया है। गैस लीक को लेकर कुछ जानकारी नहीं मिली। लेकिन गटर की बदबू जरूर आ रही थी।
जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग की चलती क्लास में गैस लीकेज से 24 छात्राएं बेहोश हो गईं। कभी पानी, कभी गैस...
हमारे बच्चे कहीं सुरक्षित हैं भी क्या??pic.twitter.com/APbeWCo5cn— Arvind Chotia (@arvindchotia) December 15, 2024
इसके बाद छात्राएं बेहोश होने लगीं। जिसके बाद कोचिंग प्रबंधन ने एंबुलेंस के जरिए छात्राओं को अस्पताल में दाखिल करवाया। डॉक्टरों के अनुसार 2 को छोड़ बाकी छात्राओं की हालत खतरे से बाहरे है। वहीं, कोचिंग सेंटर के बाहर जैसे ही लोगों को हादसे के बारे में पता लगा, वे उग्र हो गए।
गैस लीक pic.twitter.com/zAmZW9RHae
— parmod chaudhary (@parmoddhukiya) December 15, 2024
वहीं, अस्पताल के बाहर मारपीट की बात होने की जानकारी मिली है। वायरल वीडियो में दो शख्स आपस में लड़ते दिख रहे हैं। वहीं, पुलिस बीचबचाव करती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि किसी छात्रा के परिजन और कोचिंग प्रबंधन से जुड़े शख्स के बीच मारपीट हुई है।
यह भी पढ़ें:‘हिंदू शख्स’ से बात करने पर लड़कियों के उतरवाए हिजाब, फोन छीनकर मारे थप्पड़; वीडियो वायरल