whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

अचानक रुकी बस, गेट हुआ लॉक, फिर धमाके पर धमाके; Jaipur Fire Accident की आंखों देखी

Jaipur Bhankrota Fire Accident : राजस्थान के जयपुर में अग्निकांड कैसे हुआ? इसे लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने आंखों देखा हाल बयां किया है। अग्निकांड का मंजर देखकर लोगों की रूह कांप गई।
12:01 PM Dec 20, 2024 IST | Deepak Pandey
अचानक रुकी बस  गेट हुआ लॉक  फिर धमाके पर धमाके  jaipur fire accident की आंखों देखी
जयपुर अग्निकांड।

Jaipur Bhankrota Fire Accident : राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से केमिकल से भरे टैंकर में आग लग गई। आग की चपेट में आसपास की कई गाड़ियां आ गईं, जिसमें यात्रियों से भरी बस भी शामिल थी। इस हादसे में 7 की मौत हो गई, जबकि कई लोग बुरी तरह से झुलस गए। आग में झुलसे लोगों का इलाज एसएमएस अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने आंखों देखा हाल बताया।

Advertisement

जयपुर के भांकरोटा अग्निकांड को लेकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त राजसमंद से जयपुर जा रहे थे। सुबह करीब 5.30 बजे हमारी बस अचानक रुकी और हमने एक जोरदार धमाका सुना। बस के चारों ओर आग फैल गई थी। जब हमलोगों ने बाहर निकलने की कोशिश तो बस का दरवाजा लॉक हो गया।

यह भी पढे़ं : जयपुर में 5 लोग जिंदा जले, 15 से ज्यादा बुरी तरह झुलसे; केमिकल टैंकर में ब्लास्ट से जली 20 गाड़ियां

Advertisement

बस की खिड़की तोड़कर बाहर निकले लोग

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि दरवाजा बंद होने के बाद हमने बस की खिड़की तोड़ दी और बस से बाहर कूद गए। हमारे साथ करीब 7 से 8 और लोग खिड़की से कूद गए। इसके बाद हमलोग बाहर निकलकर थोड़ी दूर जाकर खड़े हो गए। एक के बाद एक लगातार धमाके हो रहे थे। पास में ही एक पेट्रोल पंप था। हमारी बस को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा। ये बस उदयपुर से आ रही थी।

यह भी पढे़ं : बीकानेर की फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान फटा गोला; दो जवान शहीद

100-200 मीटर की लेन में मौजूद गाड़ियों में लगी आग

बस के एक अन्य यात्री ने बताया कि जब हम सुबह 5.30 बजे सो कर उठे तो हमने एक जोरदार विस्फोट सुना। जो लोग बस से बाहर कूद पाए, वे कूद गए और जो नहीं कूद पाए, वे बस में ही जिंदा जल गए। उन्होंने आगे कहा कि 100-200 मीटर की लेन में मौजूद सभी गाड़ियां पूरी तरह से जलकर राख हो गईं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो