whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Jaipur Tanker Blast: अब तक 14 मौतें, झुलसे शवों की पहचान मुश्किल; पूर्व IAS लापता... पुलिस ऐसे लगाएगी पता

Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है। शव इतने झुलस गए हैं कि इनकी पहचान के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ रही है। पुलिस ने शवों की पहचान के लिए एक खास फैसला लिया है।
05:39 PM Dec 21, 2024 IST | Parmod chaudhary
jaipur tanker blast  अब तक 14 मौतें  झुलसे शवों की पहचान मुश्किल  पूर्व ias लापता    पुलिस ऐसे लगाएगी पता

Jaipur News: (केजे श्रीवत्सन, जयपुर) राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार का दिन ब्लैक फ्राईडे रहा। जयपुर-अजमेर हाईवे पर जो हादसा हुआ, उसमें कई लोग बुरी तरह झुलस गए थे। हालत ऐसी थी कि परिजन भी उनको नहीं पहचान पा रहे थे। 15 लोग अभी भी राजस्थान के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में 50 फीसदी से ज्यादा झुलसी हुई हालत में इलाज करवा रहे हैं। जिस वार्ड में इनका इलाज चल रहा है, वहां पर वीआईपी मूवमेंट को भी रोक दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार यहां मूवमेंट से इन्फेक्शन का खतरा है।

Advertisement

यह भी पढ़ें:दिल्ली में कैब ड्राइवर की हत्या, 3 लड़कों ने चाकू घोंपकर ली जान; ये रही वजह

इस घटना में अब तक 14 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है और इनमें से केवल 7 शवों की शिनाख्त हो पाई है। बाकी लोगों के शव इतनी बुरी तरह जल चुके हैं कि उनकी पहचान ही नहीं हो पा रही। ऐसे में पुलिस ने डीएनए टेस्ट को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही पहचान हो सकेगी। हादसा कितना भयंकर था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि घटनास्थल से कोई पोटली में आया तो किसी की बिछिया से पहचान हुई?

Advertisement

यह भी पढ़ें:कर्नाटक में भीषण हादसा, चलती कार और बाइक पर गिरा कंटेनर; 6 लोगों की मौत

Advertisement

मुर्दाघर के बाहर अभी परिजन बॉडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। कोई अपने साथ फोटो लेकर अस्पताल पहुंचा है तो कोई पहचान की और चीज। घटनास्थल से फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को जो चीजें मिली हैं, उन्हें देखकर भी लोग पहचान की कोशिश में जुटे हुए हैं। कई लोग अभी लापता हैं। सिरोही, उदयपुर, ब्यावर, अजमेर और जोधपुर से जयपुर के लिए निकले लोग आखिरकार कहां गए, इसका जवाब पुलिस के पास भी नहीं है? पूर्व आईएएस करणी सिंह राठौड़ भी लापता हैं। उनकी कार पूरी तरह जली मिली है। हादसे के बाद उनका कोई पता नहीं है।

कहां गए पूर्व आईएएस अधिकारी?

कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि वे हादसे में झुलसे हैं तो कहां है? कहीं अस्पताल में भर्ती मरीजों में से तो एक नहीं? परिजन उनकी पहचान नहीं कर सके हैं। राजस्थान पुलिस ने फैसला लिया है कि उनकी बेटियों के सैंपल लेकर डीएनए जांच करवाई जाएगी। गाड़ी के चेसिस नंबर से पता लगा है कि यह करणी सिंह की है। करणी सिंह का खातीपुरा में घर है और अजमेर रोड पर उनका फार्म हाउस। फार्म हाउस से वे शुक्रवार सुबह अपने घर के लिए निकल रहे थे, तभी हादसा हो गया। करणी सिंह श्रीगंगानगर और अजमेर में कलेक्टर के तौर पर चर्चित रहे हैं। राठौड़ अजमेर डिस्कॉम के एमडी और जयपुर नगर परिषद के आयुक्त के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो