whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में तबादलों से प्रतिबंध हटा, नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा

Rajasthan News: राजस्थान की बीजेपी सरकार ने नये साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा देते हुए ट्रांसफर से बैन हटा दिया है। हालांकि शिक्षा विभाग में अभी यह बैन जारी रहेगा।
05:51 PM Dec 30, 2024 IST | Rakesh Choudhary
राजस्थान में तबादलों से प्रतिबंध हटा  नए साल पर सरकारी कर्मचारियों को तोहफा
CM Bhajanlal Sharma

Rajasthan Government Remove Ban: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने तबादलों से बैन हटा दिया है। एक जनवरी से 10 जनवरी तक के लिए यह बैन हटाया गया है। हालांकि शिक्षा विभाग के तबादलों पर बैन रहेगा। ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले अभी नहीं होंगे। राज्य सरकार के आदेशानुसार प्रारंभिक शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा में तबादले नहीं होंगे। वहीं वोटर लिस्ट के अपडेशन में लगे कर्मचारियों का तबादला भी 7 जनवरी तक नहीं होगा। इन कर्मचारियों के तबादले 8 तारीख से होंगे। ऐसे में इनके लिए बैन केवल 3 दिन ही खुला रहेगा।

Advertisement

बता दें कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के बनने के बाद दूसरी बार तबादलों से बैन हटाया गया है। बीजेपी के विधायक और नेता लंबे समय से तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे थे। सीएम के साथ विधायकों की फीडबैक बैठकों में भी तबादलों से जल्द बैन हटाने की मांग उठाई गई थी।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः ‘कानून सबके लिए समान, बेहतर होता अगर…,’ अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर क्या बोले पवन कल्याण?

Advertisement

शिक्षकों के तबादले अटके

तबादलों में इस बार भी सत्ताधारी पार्टी केे नेताओं और विधायकों की डिजायर काम आएगी। इसके अलावा बीजेपी संगठन के पदाधिकारियों की डिजायर भी चलेगी। अनुमान के अनुसानर करीब 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी इधर-उधर होंगे। मेडिकल, ऊर्जा, पुलिस और पीएचईडी में सबसे ज्यादा तबादले होने के आसार हैं।

ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादलों पर काफी समय से पाबंदी है। पिछली गहलोत सरकार के समय भी ग्रेड थर्ड शिक्षकों के तबादले नहीं हुए थे। कई शिक्षक संगठन पिछले काफी समय से तबादलों से बैन हटाने की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Sunburn festival एक बार फिर चर्चा में.. गोवा में इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक पार्टी के दौरान दिल्ली के युवक की मौत

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो