बीकानेर की फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा, ट्रेनिंग के दौरान फटा गोला; दो जवान शहीद
Bikaner News: राजस्थान की बीकानेर फील्ड फायरिंग रेंज में बड़ा हादसा होने से 2 जवान शहीद हो गए हैं। यहां तोपाभ्यास के दौरान गोला फट गया। जिसकी चपेट में 3 जवान आ गए। दो जवान मौके पर ही शहीद हो गए। तीसरे जवान को इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रेंज के नॉर्थ कैंप में सेना के जवान तोपाभ्यास कर रहे थे। इसी दौरान गोला फट गया। घायल जवान को हेलीकॉप्टर के जरिए चंडीगढ़ के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। लूणकरणसर सीओ नरेंद्र पूनिया ने घटना की पुष्टि की है। इस फायरिंग रेंज में पिछले तीन दिन में यह दूसरा हादसा है। तीन दिन पहले भी एक जवान हादसे में शहीद हो गया था।
यह भी पढ़ें:संविधान में चर्चा पर हर आरोप का जवाब, संसद में गृहमंत्री अमित शाह के भाषण की 10 खास बातें
वह जवान तोप को टॉइंग व्हीकल से जोड़ रहा था। लेकिन तोप फिसलने के कारण वह नीचे दब गया था। जिसके कारण मौके पर मौत हो गई थी। रक्षा प्रवक्ता के अनुसार बुधवार को ट्रेनिंग के दौरान टैंक में गोला-बारूद लोड किया जा रहा था। लेकिन अचानक गोला फटने की वजह से तीन जवान इसकी चपेट में आ गए। गोले का चार्जर फटने की वजह से हादसा हुआ है। सेना के दो जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे जवान को इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
स्थानीय पुलिस को दी सूचना
विस्फोट की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस को भी सेना की ओर से सूचना दी गई थी। जिसके बाद लूणकरणसर इलाके के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। हादसे में आशुतोष मिश्रा और जितेंद्र नामक जवान शहीद हुए हैं। घायल सैनिक को सबसे पहले सूरतगढ़ के मिलिट्री अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहां से उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है।