whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में बड़ा हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में मारे गए पांच? शुरू हुई जांच

Rajasthan Accident News: राजस्थान के करौली में बड़ा हादसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एक कार और बस के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
09:38 AM Dec 25, 2024 IST | Parmod chaudhary
राजस्थान में बड़ा हादसा  ट्रक कार की टक्कर में मारे गए पांच  शुरू हुई जांच

Karauli News: राजस्थान के करौली में एक कार और बस के बीच बुधवार सुबह भिड़ंत हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद लोगों में चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

यह भी पढ़ें:Weather Forecast: उत्तर भारत में छाया कोहरा, इन 6 राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर के मौसम का हाल

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस की ओर से मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए गए हैं। करौली जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रमेश मीना के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार फैमिली कैला देवी मंदिर में दर्शन करने के बाद घर लौट रही थी। बस में सवार 15 लोगों को चोटें लगी हैं। जिनको इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है।

Advertisement

Advertisement

हादसे के बाद कार के कई टुकड़े हो गए। पुलिस के अनुसार मृतक इंदौर के रहने वाले थे। उनकी पहचान नयन कुमार देशमुख, उनकी पत्नी अनीता, बेटी मनस्वी, बेटा खुशदेव और रिश्तेदार प्रीती भट्ट के तौर पर हुई है। मृतकों की शिनाख्त जेब से मिले आधार कार्ड से हुई।

यह भी पढ़ें : भीषण ठंड, कोहरा और बारिश का अलर्ट, दिल्ली-यूपी समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम?

पुलिस के अनुसार ये परिवार फिलहाल गुजरात के वडोदरा में रह रहा था। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर जिलाधिकारी नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और एएसपी गुमनाराम पहुंचे। बताया जा रहा है कि कुछ घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो