whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजस्थान में महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात, CM भजनलाल शर्मा इन योजनाओं में ट्रांसफर करेंगे राशि

Rajasthan News : भजनलाल शर्मा सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरे होने पर उदयपुर में शनिवार को महिलाओं के लिए एक सम्मेलन का आयोजन होगा। इस प्रोग्राम में मुख्यमंत्री महिलाओं को बड़ी सौगात देंगे और इन योजनाओं में राशि भी ट्रांसफर करेंगे।
09:32 PM Dec 13, 2024 IST | Deepak Pandey
राजस्थान में महिलाओं को मिलेगी बड़ी सौगात  cm भजनलाल शर्मा इन योजनाओं में ट्रांसफर करेंगे राशि
सीएम भजनलाल शर्मा। (File Photo)

Rajasthan News : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में उदयपुर में शनिवार को राज्यस्तरीय महिला सम्मेलन का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश की महिलाओं को विभिन्न कल्याणकारी सौगातें दी जाएंगी। भजनलाल सरकार राज्य की आधी आबादी बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में सीएम एक लाख नवीन लखपति दीदी का सम्मान और 216 चिन्हित क्लस्टरों में नमो ड्रोन दीदी को चयन प्रमाण पत्र देंगे। वे 45 लाख स्वयं सहायता समूहों के लिए राज सखी पोर्टल की भी शुरुआत करेंगे।

Advertisement

सीएम भजनलाल शर्मा 10 हजार स्वयं सहायता समूहों को 15 हजार रुपये प्रति समूह रिवॉल्विंग फंड हस्तांतरण एवं महिला निधि बैंक के माध्यम से 100 करोड़ रुपये के ऋण की स्वीकृति जारी करेंगे। साथ ही सरस राज सखी राष्ट्रीय मेला 2024 का भी वर्चुअल शुभारंभ होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री लाभार्थियों से बातचीत भी करेंगे।

यह भी पढ़ें : ‘गुजरात से शुरू होने वाली विकास की पहल पूरे देश की प्रेरणा बनती है’, राजस्थान CM भजनलाल शर्मा

Advertisement

महिला हेल्पलाइन एप का भी होगा शुभारंभ

Advertisement

इसी प्रकार 50 हजार इलेक्ट्रिक कुकिंग सिस्टम वितरण, आरएसआरटीसी के सुरक्षा कमांड सेंटर एवं पैनिक बटन परियोजना, महिलाओं को आपातकाल में 24 घंटे पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए महिला हेल्पलाइन एप का भी शुभारंभ होगा। मुख्यमंत्री सम्मेलन में प्रत्येक ब्लॉक में एक आदर्श आंगनबाड़ी, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में पांच-पांच नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों की स्वीकृति (कुल 1 हजार आंगनबाड़ी) और आंगनबाड़ी केंद्री पर मुख्यमंत्री अमृत आहार योजना (कुल लाभार्थी 17 लाख) की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें : इस सरकारी नौकरी में महिलाओं को मिलेगा 50% रिजर्वेशन, राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला

इन योजनाओं के तहत ट्रांसफर किए जाएंगे पैसे

भजनलाल शर्मा प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के अंतर्गत प्रति लाभार्थी डेढ़ हजार रुपये की अतिरिक्त किश्त जारी करेंगे, जिसका लाभ 70 हजार महिलाओं को मिलेगा। लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रति लाभार्थी ढाई हजार रुपये की पहली किश्त जारी की जाएगी, जिसमें कुल एक लाख लाभार्थी शामिल हैं। साथ ही वे मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना का शुभारंभ करते हुए 27 लाख महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से राशि ट्रांसफर करेंगे।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो