whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Maha Kumbh 2025: 144 साल बाद 6 शाही स्नान, ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंचे ये नागा फौजी संत

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ लगने जा रहा है। इस मेले की शुरुआत 13 जनवरी 2025 से होगी। इसमें शामिल होने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ एक बड़े संत भी पहुंचे हैं।
04:20 PM Dec 26, 2024 IST | Simran Singh
maha kumbh 2025  144 साल बाद 6 शाही स्नान  ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंचे ये नागा फौजी संत
महाकुंभ 2025

दीपक दुबे

Advertisement

प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पौष पूर्णिमा के अवसर पर 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है । ऐसे में यदि श्रद्धालु इस मौके पर कुंभ मेले में जाने और कुंभ स्नान करने से चूक गए तो फिर इस जन्म में यह पुण्यदायी मौका दोबारा नहीं मिलेगा। यही वजह है न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में रहने वाले श्रद्धालु भी इस बार का महाकुंभ किसी भी तरह से नहीं छोड़ना चाहते हैं। साधु संत और आम लोग सभी अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और शुभ मुहूर्त के दौरान संगम घाट पहुंचकर ईश्वर में लीन होकर स्नान करने वाले हैं।

इस बार महाकुंभ बड़ा खास इस वजह से भी बताया जा रहा है क्योंकि 144 सालों बाद ऐसा शुभ मुहूर्त आया है जब छह शाही स्नान होने वाले हैं, ऐसे में देश-विदेश से श्रद्धालु और साधु-संत महाकुंभ में शामिले होने के लिए पहुंच रहें हैं। बता दें कि कुंभ के दौरान वो सभी साधु-संत भी सामने आ जाते हैं जिन्हें देखना किसी आम व्यक्ति के लिए मुमकिन नहीं है।

Advertisement

ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ पहुंचे ये नागा फौजी संत

एक ऐसी ही तस्वीर प्रयागराज के महाकुंभ के आव्हान अखाड़ा से सामने आई है जहां इंद्र गिरि महाराज जिनका स्वास्थ्य बिल्कुल भी ठीक नहीं है, चौबीस घंटे ऑक्सीजन चढ़ रहा है सांस लेने में दिक्कत हो रही उसके बावजूद इनके शिष्यों द्वारा इन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ अखाड़ा में लाया गया। यह खुद महाकुंभ आना चाहते थे। इंद्र गिरि महाराज जी का कहना है कि यह परंपरा सदियों से चली आ रही है ऐसे में हम सभी प्रतिबद्ध है। मेरी अंतिम इच्छा हमेशा से रही है कि शांतिपूर्वक कुंभ मेले में मैं शामिल हो सकूं और ईश्वर के आशीर्वाद से अपने आश्रम वापस लौटा सकूं।

Advertisement

गौरतलब है कि अब ज्यादा वक्त कुंभ मेले के लिए नहीं बचा है कई अखाड़ा की पेशवाई निकाली जा चुकी है जबकि अब भी कईयों की पेशवाई यात्रा निकलना बाकी है। इस बार का अनुमान है कि पैतालीस करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पूरे देश और दुनिया से इस महाकुंभ में आयेंगे ।ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से भी कड़ी तैयारियां की जा रही है तो वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद कुंभ की तैयारियों का समय समय पर जायजा लेने के लिए प्रयागराज आते रहते हैं।

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: किन्नर अखाड़े को 9 साल बाद भी मान्यता क्यों नहीं ? पहली बार लेंगे हिस्सा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो