whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 7 सीख, नए साल में चमका देगी आपकी किस्मत!

Neem Karoli Baba: आधुनिक भारत के महान संत और सिद्ध पुरुष नीम करोली बाबा ने जीवन के व्यावहारिक पक्षों पर अधिक ध्यान दिया है। सादगी, सच्चाई और भक्ति के साथ उन्होंने धन को बुरा नहीं कहा है। यहां बाबा की 7 ऐसी व्यावहारिक सीख दी गई हैं, यदि इन्हें आप नए साल में अपनाते हैं, तो बाबा की कृपा से आपकी किस्मत भी चमक सकती हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं ये 7 अनमोल सीख?
05:43 PM Dec 30, 2024 IST | Shyam Nandan
neem karoli baba  नीम करोली बाबा की ये 7 सीख  नए साल में चमका देगी आपकी किस्मत

Neem Karoli Baba: बाबा नीम करोली महाराज को प्यार और श्रद्धा से बाबा नीम करौरी या नीब करौरी बाबा भी कहते हैं। वे आधुनिक भारत के महान संत और सिद्ध पुरुष थे। वे हनुमान जी के परम भक्त थे। उनके अनुयायियों, भक्तों और श्रद्धालुओं का विश्वास है कि वे हनुमान जी का ही अवतार थे। बाबा का जीवन बेहद साधारण था, लेकिन उनके विचार और शिक्षाएं असाधारण और अनमोल हैं। उन्होंने अपने अनुयायियों को ऐसे जीवन मंत्र दिए हैं, जो न केवल व्यावहारिक हैं, बल्कि हर व्यक्ति के जीवन को सकारात्मक दिशा में ले जाने की क्षमता रखते हैं।

Advertisement

नया साल आने वाला है, सभी लोगों साल 2025 में सफलता और सुखमय जीवन की कल्पना रहे होंगे। ऐसे में नीम करोली बाबा की ये सीख, यदि जीवन में अपनाई जाएं, तो न केवल व्यक्ति का भाग्य बदल सकती हैं, बल्कि उसे सुखी, संतोषी और सफल बना सकती हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं बाबा नीम करोली के ये प्रमुख जीवन मंत्र?

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा की हर पंक्ति को बताया महामंत्र, जानें उनके अनमोल विचार!

Advertisement

पैसे का महत्व बहुत जरूरी है

नीम करोली बाबा का मानना था कि रुपया-पैसा और धन बेहद जरूरी है, लेकिन यह सबकुछ नहीं। वे कहते थे कि पैसे का महत्व सबसे जरूरी नहीं है, लेकिन बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि हम अपना पैसा कहां और क्यों खर्च कर रहे हैं। हर पैसे का एक मूल्य होता है और हमें उसे सोच-समझकर खर्च करना चाहिए। बाबा का कहना था कि पैसा हमें खुशियां दे सकता है, लेकिन सच्ची खुशी पैसों से नहीं, बल्कि अच्छे कामों से मिलती है।

Advertisement

दान से घटता नहीं बढ़ता है धन

नीम करोली बाबा ने दान के महत्व पर बहुत जोर दिया था। उनका मानना था कि जो व्यक्ति अपनी कमाई का कुछ हिस्सा जरूरतमंदों को देता है, वह न केवल आर्थिक रूप से तरक्की करता है बल्कि उसे मानसिक शांति और संतुष्टि भी मिलती है। बाबा का कहना था कि दान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और वह हमेशा खुशहाल रहता है। बाबा का मानना था कि दान करने से व्यक्ति का धन घटता नहीं है, बल्कि बढ़ता है।

सबसे प्यार करो

बाबा नीम करोली का मानना था कि सच्चा प्रेम वह है, जो बिना किसी स्वार्थ और शर्त के दिया जाए। उन्होंने यह सिखाया कि इंसान ही नहीं, बल्कि हर जीव से प्रेम करना चाहिए, क्योंकि प्रेम ही वह ऊर्जा है, जो हमें जोड़ती है और हमारे भीतर करुणा को जाग्रत करती है। 'सबसे प्यार करो, सबकी सेवा करो, भगवान को याद करो और सच बोलो' यह पंक्ति नीम करोली बाबा का सबसे प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण सीख है। बाबा केवल इंसान ही नहीं सभी जीवों और प्राणियों से प्रेम की सीख देते थे।

सभी धर्म एक समान हैं

बाबा नीम करोली का मानना था कि हर धर्म की मूल शिक्षा प्रेम, सेवा और सत्य के इर्द-गिर्द घूमती है। चाहे वह हिंदू धर्म हो, इस्लाम, ईसाई धर्म, बौद्ध धर्म या कोई अन्य पंथ, सभी का अंतिम उद्देश्य व्यक्ति को ईश्वर से जोड़ना और आत्मिक शांति प्रदान करना है। उनकी एक अत्यंत प्रसिद्ध पंक्ति है: 'सभी धर्म एक समान हैं, ये सभी धर्म ईश्वर की ओर ले जाते हैं। हर कोई भगवान है।' यह विचार न केवल धर्म की परिभाषा को व्यापक बनाता है, बल्कि सभी इंसानों को ईश्वर के स्वरूप में देखने का दृष्टिकोण भी प्रदान करता है।

माफ करना है सबसे बड़ी ताकत

नीम करोली बाबा कहते थे कि दूसरों को माफ करना मनुष्य की सबसे बड़ी ताकत है। उनके अनुसार, माफी न केवल हमारे मन को शांति देती है, बल्कि हमारे भीतर छिपे क्रोध और नकारात्मकता को भी समाप्त कर देती है। यह संदेश जीवन के हर पहलू में हमें बेहतर इंसान बनने की प्रेरणा देता है। बाबा कहते थे कि जब हम किसी को माफ करते हैं, तो हम न केवल दूसरे व्यक्ति को, बल्कि स्वयं को भी मुक्त करते हैं। माफी का अर्थ है उस बोझ को छोड़ देना, जो हमारी आत्मा पर गुस्से और कड़वाहट के रूप में दबाव डाल रहा है। इससे मन हल्का होता है और शांति का अनुभव होता है।

सकारात्मक लोग के साथ रहो

नीम करोली बाबा की एक प्रमुख सीख यह थी, 'ऐसे लोगों के बीच में रहो जो आपका भला चाहते हैं और जो सकारात्मक सोच रखते हैं। यह शिक्षा न केवल हमारे मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य को प्रभावित करती है, बल्कि हमारे जीवन की दिशा भी तय करती है। नीम करोली बाबा यह सीख खुद भी अपनाते थे और दूसरों को भी करने की सीख देते थे।

धन और इनकम को रखें गुप्त

नीम करोली बाबा का कहना था कि धन और उससे जुड़े विषयों को गोपनीय और निजी रखना ही बुद्धिमानी है। ऐसा करने से आप संभावित आर्थिक समस्याओं और तनाव से बच सकते हैं। बाबा का मानना था कि जब आप अपनी आय का खुलासा करते हैं, तो यह न केवल आपकी आर्थिक प्रगति को बाधित करता है, बल्कि दूसरों के मन में ईर्ष्या या अपेक्षाएं पैदा कर सकता है। इसलिए इंसान के लिए अपने कमाए हुए धन का राज दूसरों से छुपाकर ही रखना फायदेमंद है।

यदि हम नीम करोली बाबा के बताए गए जीवन मंत्रों को अपने जीवन में उतारें, तो न केवल हमारा जीवन सुखी और धनवान बनेगा, बल्कि हम आत्मिक शांति और संतोष को भी प्राप्त करेंगे। नीम करोली बाबा महाराज की शिक्षाएं जीवन का मार्गदर्शन करने वाली अमूल्य धरोहर हैं, जिन्हें हर व्यक्ति को अपनाने का प्रयास करना चाहिए। नीम करोली बाबा द्वारा बताए गए इन रास्तों पर चलने से साल 2025 में बहुत जल्द ही सफलता आपके कदम चूमने लगेगी।

Hast Rekha Shastra: क्या आपकी हथेली पर बने हैं बॉक्स और वर्ग के निशान, तो हो जाइए खुश क्योंकि…

इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो