IND vs AUS: शमी के खेलने से भारत को खतरा, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अपने बयान से मचाई सनसनी
Mohammed Shami: मोहम्मद शमी ने हाल ही में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी में भाग लिया। उन्होंने लगभग 360 दिन बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की और धमाल मचाया। शमी ने मध्य प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाया और तब से उनकी चर्चा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए होने लगी। चोट की वजह से शमी को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया था। लेकिन अब इस खिलाड़ी ने रणजी में भौकाल काट कर भारतीय टीम में अपनी वापसी की मजबूत दावेदारी पेश की है। हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा को लगता है कि शमी अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं।
शमी पूरी तरह फिट नहीं- आकाश चोपड़ा
भारतीय टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय गेंदबाजी विभाग अनुभवहीन नजर आती है। ऐसे में भारतीय फैंस जल्द से जल्द शमी को टीम इंडिया में देखना चाहते हैं। लेकिन आकाश चोपड़ा के मुताबिक शमी पूरी तरह अभी फिट नहीं हैं। उन्होंने कहा कि
शमी को इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट में शामिल करना एक संदिग्ध फैसला होगा, क्योंकि उन्होंने पिछले एक साल से कोई मैच नहीं खेला है। आप एक साल के बाद एक मैच खेलते हैं और अचानक शमी को टेस्ट मैच में शामिल कर देते हैं, यह उचित नहीं होगा। अगर मैच के दौरान कोई ब्रेकडाउन होता है या फॉर्म में नहीं होता है, तो हर कोई पूछेगा कि शमी को खेलने के लिए इतनी बेचैनी क्यों थी?
इसके अलावा आकाश ने माना कि शमी को ऑस्ट्रेलिया में चोट से उबरने के लिए समय लग सकता है। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के मैदान बहुत नरम हैं, इसलिए चोट के दोबारा होने की संभावना है। मैं कहूंगा कि शमी को और समय लेना चाहिए। हम सभी चाहते हैं कि शमी जल्द से जल्द खेलें, लेकिन हमें उनकी वापसी में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। जाहिर है कि शमी अगर दोबारा चोटिल हो जाते हैं तो वह चैंपियंस ट्रॉफी मिस कर सकते हैं। ये भारत के लिए बड़ा खतरा होगा।
बता दें कि शमी विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से इंटरनेशनल मंच पर नजर नहीं आए हैं। तेज गेंदबाज इंजरी की वजह से एक्शन से दूर था। हालांकि मध्य प्रदेश के खिलाफ शमी की ओर से घातक गेंदबाजी देखी गई। उन्होंने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मुंबई इंडियंस के निशाने पर ये 5 धुरंधर! ऑक्शन में बरसेगा पैसा