जेसन गिलेस्पी के बाद पाकिस्तान ने नए कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
Jason Gillespie: पाकिस्तान क्रिकेट में आए दिन बड़े बदलाव होना आम बात है। कभी इस टीम का अचानक कोच बदल जाता है तो कभी पाकिस्तान का कप्तान। पाकिस्तान के रेड बॉल कोच जेसन गिलेस्पी ने 12 दिसंबर को अपने हेड कोच पद से इस्तीफा सौंप दिया। गिलेस्पी से पहले गैरी कर्स्टन ने भी पाकिस्तान के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था, जो व्हाइट बॉल में पाकिस्तान के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे थे। कर्स्टन के बाद अब गिलेस्पी ने भी पाकिस्तान क्रिकेट से अलग होने का ऐलान कर दिया। गिलेस्पी की जगह पर बोर्ड ने अब नए अंतरिम कोच का ऐलान किया है।
पाकिस्तान को मिला नया कोच
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी आकिब जावेद को नया अंतरिम कोच बनाया है। नए अंतरिम कोच का ऐलान करने के साथ पीसीबी ने अपने बयान में कहा कि रेड बॉल फॉर्मेट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नया अंतरिम कोच आकिब जावेद को बनाया है। रेड बॉल हेड कोच के रूप में आकिब की पहली जिम्मेदारी साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज होगी। पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 3 से 7 जनवरी के बीच खेला जाना है।
बता दें कि गिलेस्पी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सिलेक्शन पैनल का भी हिस्सा थे। लेकिन बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच एक पारी से गंवाने के बाद उन्हें इस पद से हटा दिया गया था।
Jason Gillespie has resigned as a head coach of the PCT.
Thank you Mohsin Naqvi & Clowns. pic.twitter.com/xSYf2pFB4x
— M (@anngrypakiistan) December 12, 2024
पाकिस्तान से नाराज हैं गिलेस्पी
गिलेस्पी पाकिस्तान क्रिकेट से नाराज हैं। हाल ही में गिलेस्पी की कोचिंग में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मेजबान टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से रौंदा था। इस सीरीज के बाद वह पाकिस्तान के साथ जिम्बाब्वे नहीं गए थे। फिलहाल पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौर पर है। जहां पर 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी। वहीं बाद में 2 टेस्ट मैच की सीरीज भी खेली जानी है।
ये भी पढ़ें: ‘पृथ्वी शॉ साहब, दूसरे विनोद कांबली मत बनो…’ पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दी भारतीय बल्लेबाज को सलाह