Emerging Asia Cup: बड़े उलटफेर का शिकार हुई टीम इंडिया, सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ने दी पटखनी
एमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत-ए टीम को अफगानिस्तान-ए के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही टीम का टूर्नामेंट में सफर भी खत्म हो गया है। अफगानिस्तान ने भारत को 20 रन से हराते हुए फाइनल का टिकट कटा लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 206 रन लगाए। इसके जवाब में टीम इंडिया 7 विकेट खोकर 186 रन ही बना सकी।
टीम इंडिया का टूटा सपना
207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। अभिषेक शर्मा महज 7 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह भी 19 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। कप्तान तिलक वर्मा भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 16 रन बनाकर आउट हुए। आयुष बदोनी और नेहल वढेरा ने पारी को कुछ हद तक संभालने का प्रयास किया, लेकिन नेहल 20 रन बनाने के बाद रनआउट हो गए।
Men's T20 Emerging Teams Asia Cup:
INDA Team under Tilak Varma Lost in Semifinals against Afghanistan 💔
Ramandeep Singh Played a Lone Warrior Knock (64 runs off 34 ball) 🔥🫡
SL & AFG Will Face each other in Finals on Sunday! pic.twitter.com/cg3M7ifKli
— 𝑺𝒉𝒆𝒃𝒂𝒔 (@Shebas_10dulkar) October 25, 2024
इसके बाद रमनदीप सिंह ने मोर्चा संभाला और अफगानिस्तान के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। रमनदीप ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान रमनदीप ने 8 चौके और 2 छक्के जमाए। रमनदीप मैच की आखिरी गेंद पर आउट हुए। आयुष 24 गेंदों में 31 रन बनाने के बाद चलते बने। अंतिम ओवरों में निशांत सिंधु ने भी 13 गेंदों में 23 रन जड़े, लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। इस हार के साथ ही भारत का फाइनल खेलने का सपना भी चकनाचूर हो गया है।
अफगानी ओपनर्स ने मचाया धमाल
सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीम को जुबैद अकबरी और सेदिकुल्लाह अटल ने तूफानी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए मिलकर 14.1 ओवर में 137 रन की साझेदारी जमाई। अकबरी ने 41 गेंदों पर 64 रन की धांसू पारी खेली, जबकि अटल ने 52 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन ठोके। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे करीम जनत ने भी बल्ले से जमकर धमाल मचाया और 20 गेंदों पर 41 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसके दम पर अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 4 विकेट खोकर 206 रन लगाने में सफल रही।