अफगानिस्तान के बड़े खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
Afghanistan Player Announces Retirement: टी20 विश्व कप 2024 से पहले अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के करोड़ों फैंस को करारा झटका लगा है। विश्व कप से पहले ही एक बड़े खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी ने आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के बीच अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है। इससे उनके फैंस को यकीन नहीं हो रहा है। वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के लिए बेहतर योगदान दे सकते थे। स्टार के संन्यास लेने पर अफगानिस्तान के अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया है। यह पल काफी इमोशनल था।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG 5th Test Live: चौथी जीत की ओर बढ़ चली भारतीय टीम! मजबूत स्थिति में टीम इंडिया
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले बड़ा फैसला
अगानिस्तान और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के आगाज से पहले ही अफगानिस्तान के स्टार खिलाड़ी नूर अली जादरान ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। 7 मार्च को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच पहला वनडे मैच शुरू होने से पहले ही खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया। इससे स्टेडियम में बैठे हजारों फैंस की आंखें नम हो गई थी। अफगानिस्तान के तमाम खिलाड़ियों ने नूर अली को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मान दिया। नूर के फैंस को इससे करारा झटका लगा है। फैंस अपना इमोशन बयां करते हुए सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि कम से कम जादरान आयरलैंड के खिलाफ खेलना चाहिए था। वह टी20 विश्व कप 2024 के लिए भी बेहतर विकल्प हो सकते थे, लेकिन खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: इन 2 महारिकॉर्ड की दहलीज पर खड़े हैं रोहित शर्मा, धर्मशाला टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास
कैसा रहा है खिलाड़ी का क्रिकेट करियर
बता दें कि नूर अली जादरान का क्रिकेट करियर भी काफी शानदार रहा है। वह एक दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए 51 वनडे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और एक शतक के साथ 1216 रन निकले हैं। इसके अलावा खिलाड़ी ने 22 टी20 मुकाबले भी खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 586 रन बनाए हैं। खिलाड़ी ने सिर्फ 2 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 117 रन बनाए हैं। इस शानदार करियर के साथ खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG : रोहित शर्मा ने धर्मशाला टेस्ट में बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी और विराट के क्लब में हुए शामिल