AFG vs SA: पहले मैच से कप्तान बाहर, अब इस खिलाड़ी को मिली टीम की कमान
Afghanistan vs South Africa 1st ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच बारिश के चलते रद्द होने के बाद अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज खेलने के लिए तैयार है। सीरीज की शुरुआत से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा सीरीज के पहले वनडे मैच से बाहर रहने वाले हैं। बावुमा की जगह दूसरे खिलाड़ी को टीम की कमान सौपी गई है। बावुमा के बाहर की जानकारी भी सामने निकलकर आ रही है।
बावुमा नहीं खेलेंगे पहला वनडे मैच
लंबे समय के बाद टेम्बा बावुमा की साउथ अफ्रीका टीम में वापसी हुई थी। अफगानिस्तान के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टेम्बा बावुमा को कप्तान बनाया गया था लेकिन बीमार होने के चलते अब वे पहला वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे। बावुमा के बाहर होने की खबर साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके दी है। जिसके बाद एडन मार्करम कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड की तरफ से पोस्ट शेयर करके लिखा गया कि, वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा बुधवार को होने वाले अफगानिस्तान के साथ पहले वनडे मैच से बीमार होने के कारण बाहर हो गए हैं, उनकी जगह एडन मार्करम कप्तान होंगे।
UPDATE!
Proteas One-Day International (ODI) captain Temba Bavuma has been ruled out of the first ODI against Afghanistan on Wednesday, 18 September due to illness.
Aiden Markram will be the stand-in captain.#WozaNawe #BePartOfIt pic.twitter.com/5mnr1lDOWy
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) September 17, 2024
ये भी पढ़ें:- श्रेयस अय्यर की बढ़ी मुश्किलें! क्या बंद हो गए टीम इंडिया में वापसी के रास्ते?
साल 2023 में खेला था आखिरी वनडे मैच
साउथ अफ्रीका वनडे टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपना आखिरी वनडे मैच वनडे विश्व कप 2023 में खेला था। इस टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन साउथ अफ्रीका की ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद विश्व कप से बाहर हो गई थी। बता दें, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच 18 सितंबर से वनडे सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच शारजाह में खेला जाएगा।
वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच ये पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली जा रही है। इससे पहले ये दोनों टीमें आईसीसी के टूर्नामेंटों में ही भिड़ी है। अभी तक दोनों टीमें वनडे क्रिकेट में दो बार आमने-सामने हुई है और दोनों बार साउथ अफ्रीका ने बाजी मारी है।
ये भी पढ़ें:- ‘मेरे ज्यादा झगड़े हुए..’ खास इंटरव्यू में गौतम गंभीर-विराट कोहली की मजेदार बाचतीत, फैंस हुए गदगद