विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर उठा सवाल, अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया जवाब
Ajit Agarkar Press Conference: T20 विश्वकप 2024 से पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर कई सवाल उठ रहे हैं। विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ी के टीम में होने से काफी मदद मिलेगी, लेकिन वे आलोचकों के निशाने पर हैं। आलोचक विराट की धीमी बल्लेबाजी को लेकर उनका पर निशाना भी साध रहे हैं। हालांकि चयनकर्ताओं ने विराट पर भरोसा जताया है। चयनकर्ताओं को विराट के स्ट्राइक रेट का कोई मुद्दा नहीं लगता है।
हमने कोहली की स्ट्राइक रेट पर चर्चा नहीं की
BCCI की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर किए गए सवाल को सुनकर रोहित शर्मा हैरानी के साथ मुस्कुराए, तो वहीं मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा कि हमने कोहली की स्ट्राइक-रेट पर चर्चा नहीं की है। कोहली इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में है। वह आईपीएल में टीम के लिए रन बना रहे हैं। अगरकर ने आगे कहा- इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के बीच काफी फर्क है। टीम को अनुभव की जरूरत है और कोहली के पास ये पहले से ही मौजूद है। हमें टीम में संतुलन और पावर मिला है। जो IPL में हो रहा है, वो अलग है। जबकि वर्ल्ड कप में मैच का दबाव अलग होता है।
Kohli started smiling when he was asked Rohit Sharma's form in T20I during the World Cup in 2021 🤝 Rohit started smiling when he was asked Virat Kohli's strike rate today.
- Two Best mates in the field forever..!!!! pic.twitter.com/oxGztG87cj
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 2, 2024
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: सेलेक्टर ने शिवम दुबे पर क्यों जताया भरोसा, हो गया सबसे बड़ा खुलासा
IPL 2024 में विराट का प्रदर्शन
हर बार की तरह इस बार के आईपीएल में भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रदर्शन निराशाजनक ही रहा है। अगर विराट कोहली को छोड़ दें तो टीम का ऐसा कोई भी बल्लेबाज नहीं है, जो टीम के लिए रन बना रहा है। कोहली ही आरसीबी के एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो हर एक मैच में काफी रन बना रहे हैं।
Ajit Agarkar said - "We have not even discussing about Virat Kohli and his strike rate. He is great player and we know his value in the team". pic.twitter.com/XRIP94HeME
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 2, 2024
10 मैचों में 147 की स्ट्राइक रेट
विराट कोहली ने आईपीएल के 17वें सीजन में 10 मैचों में 147 के स्ट्राइक रेट से 500 रन बनाए हैं। जिसमें 46 चौके और 20 छक्के शामिल हैं। कोहली ने 4 अर्धशतक और 1 शतक भी लगाए हैं। कोहली के पास ऑरेंज कैप भी थी, लेकिन बाद में वो सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के पास चली गई।
Ajit Agarkar said, "we haven't been discussing Virat Kohli's strike rate at all. He has been performing really well in the IPL, no point overthinking". pic.twitter.com/nDT8lMvu0T
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 2, 2024
ये भी पढ़ें: 20 साल की उम्र में क्रिकेटर का निधन, खेल जगत में शोक की लहर
बावजूद इसके आलोचक कोहली के स्ट्राइक रेट और उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर लगातार उनपर तीखे सवाल दागते हैं। जिसका जवाब कोहली भी अपने बल्ले से दे रहे हैं। विराट ने पिछले दिनों कहा था कि एक एसी वाले कमरे में बैठकर किसी के प्रदर्शन पर बोलना काफी आसान होता है, लेकिन मैदान पर हालात हमेशा अलग होते हैं। उससे हमें ही लड़ना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी पर लगा 5 साल का बैन, भारत के खिलाफ खेल चुका है मैच
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: ये सब जीवन का हिस्सा…रोहित शर्मा ने पहली बार कप्तानी पर तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रिंकू सिंह को क्यों नहीं मिली टीम इंडिया में जगह? अजीत अगरकर ने बताई वजह
ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस, केएल राहुल पर तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन, इन 11 पर होगी नजरें
ये भी पढ़ें:- ICC Champion Trophy 2025 : भारत ने नहीं की हां, फिर भी पाकिस्तान ने तय किया टीम का वेन्यू
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: न्यूयॉर्क में मैदान के चारों तरफ बरसेंगे चौके-छक्के, पिच को लेकर क्यूरेटर का बड़ा दावा