Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया कहां खेलेगी अभ्यास मैच? सामने आया बड़ा अपडेट
Champions Trophy 2025: टीम इंडिया आने वाले दिनों में चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी शुरू कर देगी। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पकिस्तान कर रहा है, लेकिन भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा। इस टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है। टीम इस सीरीज से चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी करेगी। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू होने से पहले टीम इंडिया एक अभ्यास मैच भी खेलेगी। इस अभ्यास मैच को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
टीम इंडिया के अभ्यास मैच को लेकर आया अपडेट
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अभियान से पहले दुबई में एक अभ्यास मैच खेल सकती है। ICC वर्तमान में पाकिस्तान के चार स्थानों पर अभ्यास सुविधाओं को अंतिम रूप देने और टूर्नामेंट में भाग लेने वाली आठ टीमों के लिए वार्म-अप प्रोग्राम पर काम कर रहा है। गौरतलब है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बना लेता है तो उसके मैच दुबई में ही खेले जाएंगे।
आईसीसी रख रहा है स्टेडियम के काम पर नजर
आईसीसी पाकिस्तान के तीन प्रमुख स्टेडियमों (कराची, लाहौर और रावलपिंडी) के पुनर्निर्माण पर नजर रखा है। पाकिस्तान दो दशक के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी प्रतिनिधिमंडल ने स्टेडियम के काम में देरी पर कोई चिंता जाहिर नहीं की थी।
🚨 𝑹𝑬𝑷𝑶𝑹𝑻𝑺 🚨
Here are the updates on Team India's squad so far for the upcoming Champions Trophy 2025 🇮🇳🏏#India #ChampionsTrophy #ODIs #Sportskeeda pic.twitter.com/gPIssV8KXJ
— Sportskeeda (@Sportskeeda) January 9, 2025
हालांकि ऐसी रिपोर्टें आईं थीं कि स्टेडियम के काम में देरी हो रही है, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पहले ही इन दावों को खारिज कर दिया है। PCB ने कहा है कि काम योजना के अनुसार चल रहा है और अंतिम समय सीमा से पहले पूरा हो जाएगा। पीसीबी ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी के लिए 17 अरब रुपए आवंटित किए हैं। इस पैसों का इस्तेमाल स्टेडियम के पुनर्निर्माण पर खर्च किया जाएगा। 996 के विश्व कप के बाद पाकिस्तान में पहला बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है।