होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

मोहम्मद शमी ने आकाशदीप को क्या दिया था गुरुमंत्र? 9 विकेट लेकर गेंदबाज ने खोला राज

Akash deep: दलीप ट्रॉफी 2024 में आकाश दीप ने इंडिया A के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 9 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि इस बेहतरीन प्रदर्शन का श्रेय उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया है।
01:18 PM Sep 09, 2024 IST | News24 हिंदी
Advertisement

Akash deep: तेज गेंदबाज आकाशदीप ने दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इंडिया A के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया और इंडिया B के बल्लेबाजों की धज्जियां उड़ा दी। आकाश ने दलीप ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में 9 विकेट झटके थे। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। लेकिन उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है। आकाश ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को दिया है। साथ ही उन्होंने बताया है कि शमी की सलाह मानने पर उन्हें कैसे 9 विकेट लेने में मदद मिली है।

Advertisement

शमी ने दिया था गुरुमंत्र

दलीप ट्रॉफी में आकाशदीप ने पहली पारी में 4 विकेट, जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 5 विकेट झटके। मैच के बाद उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया। उन्होंने कहा कि 'मैं शमी से सीखता हूं। क्योंकि मेरा और उनका एक्शन लगभग एक  जैसा है। मैंने उनसे पूछा कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को राउंड द विकेट से कैसे आउटस्विंग डाल सकते हैं। शमी ने मुझसे कहा कि जबरदस्ती मत करो। क्योंकि ये एक स्वाभाविक रूप से होगा।'

शमी और आकाशदीप अपना घरेलू क्रिकेट बंगाल के लिए ही खेलते हैं। ऐसे में दोनों के बीच एक खास बॉन्ड है।

Advertisement

मिला टीम इंडिया में मौका

आकाशदीप ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाई। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले के लिए चुना गया है। आकाश को साल की शुरुआत में खेली गई इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज में मौका मिला था। अपने पहले मैच में उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया था। हालांकि अब एक बार फिर उन्हें टीम मैनेजमेंट ने मौका दिया है। आकाश, बांग्लादेश के खिलाफ जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज के साथ गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आएंगे।

ये भी पढ़ें: IPL 2025 की नीलामी में इन 3 खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा, DPL में दमदार रहा प्रदर्शन

Open in App
Advertisement
Tags :
akash deepDuleep Trophy 2024:IND vs BANIND vs ENGMohammed Shami
Advertisement
Advertisement