किसी ने आंख गंवाई तो कोई महीनों रहा बिस्तर पर, मुशीर से पहले ये 5 क्रिकेटर भी हुए भयानक एक्सीडेंट के शिकार
Musheer Khan: सरफराज खान के भाई मुशीर खान का 27 सितंबर की रात में कार एक्सीडेंट हुआ था। वह आजमगढ़ से लखनऊ जा रहे थे। इस दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकराई और उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार मुशीर की गर्दन में चोट लगी है। उन्हें 16 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर होना पड़ेगा। हालांकि सिर्फ मुशीर खान ही नहीं बल्कि कुल 5 खिलाड़ी कार दुर्घटना के शिकार हुए हैं। लिस्ट में कई भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
मोहम्मद शमी
विश्व कप 2023 में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी का साल 2018 में रोड एक्सीडेंट हुआ था। शमी देहरादून से दिल्ली आ रहे थे। इस चोट में शमी की दाहिने आंख के ऊपर चोट लगी थी। इस हादसे के बाद शमी को टांके भी लगे थे। हालांकि चोट के बाद शमी ने क्रिकेट के मैदान पर शानदार वापसी की थी। फिलहाल शमी अपनी चोट के कारण टीम इंडिया से दूर हैं। लगभग 1 साल से टीम से दूर चल रहे शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ वापसी करने के लिए तैयार हैं।
Condition Of Musheer Khan Fortuner 😨
Glad He Is Stable Now ✌🏻 pic.twitter.com/TD0X4KWnfQ
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) September 28, 2024
कौशल लोकुराच्ची
साल 2003 में श्रीलंका के फिरकी गेंदबाज कौशल लोकुराच्ची का रोड एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में कौशल के कंधे पर चोट लगी थी। इस हादसे में एक महिला की मौत हो चुकी थी। इस दुर्घटना के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने कौशल को सजा देते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया था। हालांकि बाद में फिरकी गेंदबाज ने शानदार वापसी की और साल 2012 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।
मंसूर अली खान पटौदी
पूर्व भारतीय कप्तान मंसूर अली खान पटौदी का 20 साल की उम्र में भयानक एक्सींडेट हो गया था। इस हादसे में कप्तान की दाईं आंख खराब हो गई थी। हालांकि मंसूर ने अपनी इस चोट को कमजोरी नहीं बनाई। उन्होंने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया।
ऋषभ पंत
30 दिसंबर 2022 को भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भयानक सड़क दुर्घटना का शिकार बने थे। इस हादसे में पंत को गंभीर चोट लगी थी। वह दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड जा रहे थे। उनकी कार इस दौरान डिवाइडर से टकरा गई थी। हालांकि 14 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद उन्होंने शानदार वापसी की थी। भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही सीरीज में पंत ने पहले मैच में शतक भी जमाया था।
सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का भी इस लिस्ट में नाम शामिल है। उनका साल 2014 में कार एक्सीडेंट हुआ था। गावस्कर का ये एक्सीडेंट मैनचेस्टर में हुआ था, जब वह लंदन के लिए जा रहे थे। हालांकि इस हादसे में गावस्कर को ज्यादा चोट नहीं लगी थी।
यह भी पढ़ें: Video: ‘हेड कोच गैरी कर्स्टन से जल्द ही छीन जाएगा उनका पद’, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने किया बड़ा दावा