whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

AUS vs PAK: पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, 22 साल बाद कंगारू सरजमीं पर पाकिस्तान ने रचा इतिहास

Australia vs Pakistan: मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराने में सफलता पाई है।
02:28 PM Nov 10, 2024 IST | Mohan Kumar
aus vs pak  पर्थ में टूटा ऑस्ट्रेलिया का घमंड  22 साल बाद कंगारू सरजमीं पर पाकिस्तान ने रचा इतिहास
Pakistan Cricket Team

Australia vs Pakistan: मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए 22 साल बाद ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं की सरजमीं पर वनडे सीरीज में हराने में सफलता पाई है। टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वनडे सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे को आठ विकेट से जीतकर मैच और सीरीज अपने नाम की। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए यह पूरा साल उतार-चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन साल का अंत उसके लिए अब यादगार बन गया है। कप्तान के तौर पर रिजवान सफल रहे हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही सीरीज में टीम को ऐतिहासिक सीरीज जितवाई।

Advertisement

कंगारू बल्लेबाजों ने नहीं जड़ी एक भी फिफ्टी

इस पूरी सीरीज में पाक तेज गेंदबाज जोरदार फॉर्म में थे और उनकी यह फॉर्म ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में भी जारी रही। उनकी शानदार गेंदबाजी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कंगारू टीम का कोई भी बल्लेबाज पूरी सीरीज में एक फिफ्टी तक नहीं जड़ पाया। शुरुआती दो मैचों की तरह ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को तीसरे मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उनका हाल बेहाल ही रहा।


यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका

Advertisement

अफरीदी-नसीम शाह के नाम 3-3 विकेट

तीसरे मैच में पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने तीन-तीन जबकि हारिस रऊफ ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा एक विकेट मोहम्मद हसनैन को मिला। रऊफ ने पूरी सीरीज में गेंद से शानदार प्रदर्शन किया और तीन मैचों में 10 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी ने 8 विकेट झटके। इस कम स्कोर वाली सीरीज में सैम अयूब और अब्दुल्ला शफीक की दमदार ओपनिंग पार्टनरशिप ने तीन में से दो मैच में टीम को जीत दिलाई।

Advertisement

वकार यूनिस ने दिलाई सबसे पहले कामयाबी

यह ऑस्ट्रेलिया में पिछले 22 सालों में पाकिस्तान की पहली सीरीज जीत है। टीम को ऑस्ट्रेलिया में इससे पहले 2009 में 5-0 और 2016 में 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान ने 22 साल पहले भी 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से जीत दर्ज की थी। उस समय वकार यूनिस पाकिस्तान टीम की कप्तानी कर रहे थे।

यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या नहीं? BCCI ने सुनाया फाइनल फैसला

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो