IND vs AUS: दूसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, 10 दिन पहले तैयार करेगी प्लान
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसका दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस मैच के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता और कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच में बिना बदलाव वाले स्क्वाड के साथ उतरेगी।
पहले मैच जैसा होगा स्क्वाड
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया, पर्थ में पहले मैच में हार गई थी। हालांकि अब दूसरे मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया तैयार कर रही है। मैच में अभी लगभग 10 दिन का समय बचा है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दूसरे मैच के लिए खास प्लान तैयार कर मैदान में उतर सकती है।
हालांकि दूसरे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया के दल में बड़ा बदलाव हो सकता है। क्याोंकि मिचेल मार्श की फिटनेस पर थोड़ा संदेह है। इसके अलावा एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया कि अगले सोमवार को टीम एडिलेड में इकट्ठा होगी और दूसरे मैच के लिए अभ्यास करेगी।
मार्श ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 ओवर गेंदबाजी की थी, जो कि पिछले तीन सालों में मार्श के द्वारा टेस्ट में की गई सर्वाधिक गेंदबाजी है।
भारत ने रचा था इतिहास
भारतीय टीम ने पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में इतिहास रचा था। भारत ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराने वाली दुनिया की पहली टीम बनी थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रनों के मार्जिन से भी कंगारुओं को ढेर किया था।
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। लेकिन भारत ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के दम पर दूसरी पारी में 487/6 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 104 रनों पर समेटा था। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया 238 रनों पर सिमट गई। भारत ने ये मुकाबला 295 रनों के बड़े अंतर से जीता और इतिहास रच दिया।
जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में 8 विकेट अपने नाम करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया था।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन में खुली किस्मत, लेकिन मुश्किल ही मिलेगी प्लेइंग XI में जगह
एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, ऐलेक्स कैरी, जॉश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जॉश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नेथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में एक्सपर्ट्स ने इस टीम को दी सबसे कम रेटिंग, क्या है CSK-RCB का हाल?