IND vs AUS: आखिरी 2 टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, 3 खिलाड़ियों की सीरीज में पहली बार हुई एंट्री
India vs Australia 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। तीसरा मैच गाबा में ड्रॉ रहा था, जिसके बाद अब चौथा मैच मेलबर्न और पांचवां सिडनी में खेला जाएगा। इन दोनों मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान हो चुका है। दोनों मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में तीन बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं एक खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है।
इन 3 खिलाड़ियों की पहली बार सीरीज में हुई एंट्री
आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जिसमें एक 19 साल का सलामी बल्लेबाज भी शामिल हैं, जो अपना टेस्ट डेब्यू करता हुआ दिखाई देने वाला है। जी हां हम बात कर रहे हैं सैम कोंस्टस की। इस खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से काफी इंप्रेस किया है। इसके अलावा झाई रिचर्डसन और सीन एबॉट को भी टीम में शामिल किया गया है।
🚨 Australia name squad for the MCG and SCG Test vs India #BGT2024
✅ Sean Abbott returns along with Beau Webster
✅ Jhye Richardson added
✅ Sam Konstas earns maiden Test call-up
❎ Nathan McSweeney misses out pic.twitter.com/tclf7auPM8— Cricbuzz (@cricbuzz) December 20, 2024
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका में रचा इतिहास, भारत को पछाड़ बन गई पहली ऐशियाई टीम
झाई रिचर्डसन की ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी लगभग 2 साल के बाद हुई है। आखिरी बार उनको साल 2021-22 में खेली गई एशेज सीरीज में देखा गया था। इसके अलावा ब्यू वेबस्टर को फिर से टीम में शामिल किया गया, इससे पहले इस खिलाड़ी को एडिलेड टेस्ट के लिए भी टीम में शामिल किया गया था।
AUSTRALIA'S SQUAD FOR THE 4TH AND 5TH TEST VS INDIA:
Cummins (C), Abbott, Boland, Carey, Head, Inglis, Khawaja, Konstas, Labuschagne, Lyon, Marsh, Jhye, Smith, Starc and Webster. pic.twitter.com/4ievKS1T1e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 20, 2024
इन 2 खिलाड़ियों को हुई छुट्टी
सीरीज के पहले तीन मैचों में उस्मान ख्वाजा के साथ नाथन मैकस्वीनी को ओपनिंग करते हुए देखा गया था। लेकिन अभी तक पूरी सीरीज में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था, जिसके चलते अब नाथन मैकस्वीनी को टीम से ड्रॉप कर दिया गया है। दूसरी तरफ गाबा टेस्ट के दौरान तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उनको गाबा टेस्ट के बीच ही अस्पताल जाना पड़ा था। अब आखिरी दो मैचों से हेजलवुड भी बाहर रहने वाले हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम का स्क्वॉड
उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, ऐलेक्स कैरी, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, सीन एबॉट, झाई रिचर्डसन, ब्यू वेबस्टर, स्कॉट बौलेंड, जोश इंग्लिश।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया टीम में बड़ा बदलाव! मैच विनर खिलाड़ी को मिलेगा मौका