AUS vs IND: रोहित और गिल के बाद न अश्विन, न जडेजा; ये 2 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू!
Australia vs India 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला आज पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। इस मैच में रोहित शर्मा की जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इसके अलावा टीम इंडिया काफी बदली-बदली दिखाई देने वाली है। पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल नहीं खेलने वाले हैं। गिल प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद पहले टेस्ट में दो खिलाड़ियों का डेब्यू होता हुआ दिखाई दे सकता है।
जडेजा-अश्विन भी नहीं होंगे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा!
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन काफी हैरान कर देने वाली हो सकती है। पहले टेस्ट से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन बाहर रह सकते हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। चूंकि पर्थ में हरी पिच बनाई गई है, जिसपर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने वाली है। जिसको देखते हुए टीम इंडिया प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा तेज गेंदबाजों को शामिल करने वाली है।
🚨 TEAM INDIA UPDATES FOR 1ST TEST IN PERTH...!!! 🚨
- No Ravi Ashwin.
- No Ravindra Jadeja.
- Washington Sundar will play.
- Nitish Kumar Reddy will debut.
- Harshit Rana will debut. (Express Sports). pic.twitter.com/bQMcCWQVpG— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 21, 2024
ये भी पढ़ें;- AUS vs IND: जानें कैसा होगा पर्थ का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी पहले दिन का खेल?
हर्षित-नीतीश का हो सकता है डेब्यू
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए पहली बार टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया गया है। ऐसे में अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी का पर्थ टेस्ट में डेब्यू हो सकता है। जिसके चलते टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पिछली टेस्ट सीरीज से काफी ज्यादा बदली हुई दिखाई दे सकती है।
Hello and good morning from Perth 👋
It's Border-Gavaskar Trophy Time!
⏰ 7:50 AM IST
📍 Perth Stadium
💻📱 https://t.co/Z3MPyeL1t7 #TeamIndia | #AUSvIND pic.twitter.com/KLS1KtK9pi— BCCI (@BCCI) November 22, 2024
ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, देवदत्त पड्डिकल, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और हर्षित राणा।
ये भी पढ़ें;- AUS vs IND: पुजारा बिना क्यों अधूरी है टीम इंडिया? एक कमजोरी से बिगड़ ना जाए ऑस्ट्रेलिया में पूरा खेल