टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जमाने वाले पांच बल्लेबाज, टॉप पर नहीं हैं हैरी ब्रूक
Fastest Triple Century Record: हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए तिहरा शतक जमाया। ब्रूक ने अपनी ट्रिपल सेंचुरी 310 गेंदों में पूरी की। 25 साल का युवा बल्लेबाज इंग्लैंड की तरफ से पिछले 34 साल में तिहरा शतक जमाने वाला पहला बैटर भी है। ब्रूक ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 322 गेंदों पर 317 रन की यादगार पारी खेली। हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जमाया। आइए इस पोस्ट में आपको बताते हैं उन पांच बल्लेबाजों के नाम है, जिन्होंने टेस्ट में टोकी है सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी।
वीरेंद्र सहवाग
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज तिहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। सहवाग ने साल 2008 में एम चिदंबरम के मैदान पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलते हुए 278 गेंदों पर ट्रिपल सेंचुरी जमाई थी। सहवाग के बल्ले से 304 गेंदों पर 319 रन की धांसू पारी निकली थी। अपनी इस पारी के दौरान वीरू ने 42 चौके और पांच छक्के लगाए थे।
हैरी ब्रूक
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास की दूसरी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जमाई। ब्रूक ने पाकिस्तान के बॉलिंग अटैक से जमकर खिलवाड़ करते हुए 322 गेंदों पर 317 रन की दमदार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान ब्रूक ने 29 चौके और तीन छक्के जमाए।
Fastest Triple century in Test cricket:
Virender Sehwag - 278 balls (2008).
Harry Brook - 310 balls* (2024). pic.twitter.com/kFkm13LqX3
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 10, 2024
मैथ्यू हेडन
टेस्ट क्रिकेट में तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन के नाम दर्ज है। हेडन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए 2003 में 362 गेंदों पर अपनी ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी। हेडन ने 437 गेंदों का सामना करते हुए 380 रन की यादगार पारी खेली थी। हेडन के तिहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया स्कोर बोर्ड पर 735 रन लगाने में सफल रही थी।
वीरेंद्र सहवाग
टेस्ट में चौथी सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी जमाने का रिकॉर्ड भी वीरेंद्र सहवाग के नाम दर्ज है। वीरू ने साल 2004 में मुल्तान के मैदान पर खेलते हुए 364 गेंदों पर तिहरा शतक पूरा किया था। यह सहवाग के बल्ले से निकली पहली ट्रिपल सेंचुरी भी थी। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने 375 गेंदों का सामना करते हुए 309 रन की आतिशी पारी खेली थी। सहवाग के बल्ले से 39 चौके और छह गगनचुंबी छक्के निकले थे।
करुण नायर
टेस्ट में पांचवीं सबसे तेज ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाला भी एक भारतीय बल्लेबाज है। करुण नायर ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 381 गेंदों पर तिहरा शतक जमाया था। करुण ने अपनी इस पारी के दौरान 32 चौके और चार छक्के लगाए थे।