BGT शुरू होने से पहले ही कट सकता है दिग्गज का पत्ता, तोड़ चुका है रोहित शर्मा का भरोसा!
Shreyas Iyer: फिलहाल भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज के लिए तैयारियों में जुट चुकी है। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर ही 3 मैच की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। ये सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अहम है। हालांकि सीरीज की शुरुआत से पहले ही श्रेयस अय्यर का पत्ता साफ हो सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस बात की जानकारी दी है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले हो सकता है बड़ा फैसला
बीसीसीआई के एक सूत्र ने टेलीग्राफ से बात करते हुए श्रेयस के बारे में बड़ा खुलासा किया है। अधिकारी ने कहा 'श्रेयस अय्यर अब अगर ईरानी कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं तो उनके पास रणजी ट्रॉफी में रन बनाने का अच्छा मौका है। विश्व कप 2023 में वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। दलीप ट्रॉफी में अभी एक राउंड और बाकी है। उन्हें फॉर्म हासिल करने की जरूरत है। शॉर्ट बॉल के खिलाफ अपनी समस्याओं के कारण वह शायद ऑस्ट्रेलिया नहीं जा पाएंगे। लेकिन घर पर अय्यर ने खूब रन बनाए हैं।'
इस साल ही हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
अय्यर विश्व कप 2023 के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 2 टेस्ट मैच की सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए थे। इसके बाद उन्हें रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ भी खेली गई 5 मैच की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैच में मौका दिया। लेकिन अय्यर ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। उन्होंने टीम इंडिया के लिए अपनी आखिरी 4 टेस्ट पारियों में 35,13,27 और 29 रन बनाए थे।
वहीं दलीप ट्रॉफी 2024 में इंडिया D की ओर से खेलते हुए अय्यर ने एक भी शतक नहीं जमाया। उन्होंने पहले मैच में इंडिया C के खिलाफ 9 और 54 रन बनाए थे। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 0 और 41 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें: सभी देश टीम इंडिया के दुश्मन!, बांग्लादेश सीरीज से पहले रोहित शर्मा के बयान ने मचाई सनसनी