फॉर्म में लौटा 'स्विंग का सुल्तान', टी-20 में झटकी हैट्रिक, खुश हुआ RCB खेमा
Bhuvneshwar Kumar Hattrick: टीम इंडिया के स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार फॉर्म में लौट चुके हैं। भुवी ने सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में हैट्रिक झटक ली है। झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर ने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 6 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके। पारी के 17वें ओवर में भुवी ने लगातार तीन गेंदों में 3 विकेट चटकाए। भुवनेश्वर को हाल ही में हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने 10.75 करोड़ की मोटी बोली लगाते हुए अपनी टीम में शामिल किया है।
भुवी ने झटकी हैट्रिक
झारखंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार की लहराती हुई गेंदों का जादू सिर चढ़कर बोला। भुवी ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ छह रन खर्च किए। भुवनेश्वर ने एक ओवर मेडन भी फेंका और तीन विकेट अपनी झोली में डाले। भुवी ने पारी के 17वें ओवर में कहर बरपाते हुए झारखंड के तीन बल्लेबाजों को लगातार 3 गेंदों पर चलता किया। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भारतीय तेज गेंदबाज ने यह पहली हैट्रिक झटकी है। भुवनेश्वर ने पहले रॉबिन मिंज को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद अगली ही गेंद पर भुवी ने बाल कृष्णा को आर्यन के हाथों कैच कराते हुए चलता किया। दो गेंदों पर 2 विकेट चटकाने के बाद भुवी ने विवेकानंद तिवारी को क्लीन बोल्ड करते हुए अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।
CAPTAIN BHUVNESHWAR KUMAR VS JHARKHAND:
4-1-6-3.
- Took a hat-trick in the 17th over, he's in form. Great news for RCB. 🙇♂️🔥 pic.twitter.com/m3pElyJMZr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 5, 2024
आरसीबी ने जमकर बरसाया है पैसा
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने भुवनेश्वर कुमार पर जमकर पैसों की बरसात की है। भुवी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम से जोड़ा है। भुवी का सैयद मुश्ताक अली में लगातार धमाकेदार प्रदर्शन आरसीबी खेमे के लिए बड़ी खुशखबरी है। आगामी सीजन में भुवनेश्वर आरसीबी टीम के बॉलिंग अटैक को लीड करते हुए दिखाई देंगे।
लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर
भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। भुवी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर आखिरी बार साल 2022 में उतरे थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में स्विंग के उस्ताद ने 4 ओवर के स्पेल में 35 रन खर्च किए थे। वहीं, भुवनेश्वर के हाथ कोई विकेट भी नहीं आया था। भुवनेश्वर ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था, जबकि लास्ट टेस्ट मैच भुवी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में खेला था।