AUS vs IND: पर्थ टेस्ट में यशस्वी के साथ कौन करेगा पारी की शुरुआत? फैंस हो सकते हैं हैरान
Border Gavaskar Trophy 2024: भारतीय टेस्ट टीम का अगला टारगेट कंगारू टीम को ऑस्ट्रेलिया में जाकर हराना है। जो भारतीय टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। जिसका पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस मैच से पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट को मिस कर सकते हैं। जिसके बाद बड़ा सवाल ये खड़ा हो रहा है कि टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत युवा यशस्वी जायसवाल के साथ कौन करेगा? जिसमें एक खिलाड़ी का नाम सामने निकलकर आ रहा है जिसको जानकर फैंस थोड़े हैरान रह सकते हैं।
यशस्वी का साथ देगा ये खिलाड़ी!
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर खबरें सामने आ रही है कि वे पहले मैच का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। जिसके बाद टीम इंडिया को ऐसा खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में चुनना होगा जो रोहित की जगह जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कर सके। जिसमें केएल राहुल का नाम सामने निकलकर आ रहा है। राहुल का नाम सुनकर फैंस हैरान हो सकते हैं। क्योंकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले राहुल ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं।
Gautam Gambhir said, "you need a lot of talent to bat at any position, and KL Rahul keeps wickets in ODIs too. Imagine how many countries have players like KL". pic.twitter.com/h4XbVXqXew
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 11, 2024
ये भी पढ़ें:- संजू सैमसन ही नहीं इस खिलाड़ी की भी गौतम गंभीर ने बदली किस्मत, बना टीम इंडिया के लिए ‘मैच विनर’
राहुल को इंडिया ए की तरफ से ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलना का मौका मिला था लेकिन इस मौके पर राहुल का खराब प्रदर्शन देखने को मिला। अब देखने वाली बात होगी कि अगर रोहित शर्मा की जगह पहले मैच केएल राहुल टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत करते हैं तो उनका प्रदर्शन कैसा रहता है?
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने दिया हिंट
ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई बड़े सवालों के जवाब दिए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए गंभीर ने केएल राहुल को लेकर कहा कि, वे हमारे अहम खिलाड़ी हैं। शीर्ष क्रम के अलावा राहुल मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- VIDEO: पाकिस्तान की इस ट्रिक से भारत जीत सकता है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, फिर टूटेगा गाबा का घमंड!