सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में स्टार खिलाड़ी की होगी वापसी, टी20 वर्ल्ड कप से पहले मिलेगी गुड न्यूज!
Central Contract Return: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को हाल ही में बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह नहीं मिलने पर काफी चर्चा हुई। वहीं पड़ोसी देश पाकिस्तान के भी एक स्टार खिलाड़ी से वहां की टी20 लीग पीएसएल से पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट वापस ले लिया गया था। उस खिलाड़ी का नाम है हारिस रऊफ। पाकिस्तान के स्टार पेसर ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने से मना कर दिया था। इसके बाद बोर्ड ने उनका कॉन्ट्रैक्ट वापस लेने का फैसला किया था। फिर इस मामले पर खिलाड़ी की तरफ से अपील की गई। अब बोर्ड की लीगल टीम ने इसकी जांच की और इसके बाद पाकिस्तानी पेसर का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट वापस हो सकता है।
पीसीबी के सूत्र से मिली जानकारी
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक ऑफिशियल सूत्र के हवाले से पीटीआई ने जानकारी दी और बताया कि लीगल टीम रऊफ की अपील के बाद इसकी जांच कर रही थी। अब इसके आसार हैं कि अपील को स्वीकार कर लिया जाएगा और कॉन्ट्रैक्ट को वापस किया जा सकता है। गौरतलब है कि हारिस रऊफ हाल ही में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से भी कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं। वह लाहौर कलंडर्स का हिस्सा थे और सीजन के तीसरे मैच में ही उन्हें चोट लग गई थी। अब 1 जून से टी20 वर्ल्ड कप 2024 शुरू होगा। अगर इस मेगा इवेंट से पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट वापस मिला तो यह एक गुड न्यूज होगी पाकिस्तानी खिलाड़ी के लिए।
उनसे हाल ही में कॉन्ट्रैक्ट छिन जरूर गया था मगर वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम का हिस्सा थे। बोर्ड ने रऊफ का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने के साथ-साथ दुनियाभर की लीग में खेलने के लिए इस साल जून तक सभी NOCs (No Objection Certificates) रद्द कर दी थीं। सूत्र ने बताया,'हारिस रऊफ ने अपनी अपील वकील के माध्यम से की थी। इस पर उनके द्वारा पूरा बयान भी दिया गया था। इसमें वो कारण बताए गए हैं जिस कारण वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल सकते थे।
बोर्ड इस बात से भी नाराज
वहीं बोर्ड रऊफ की पीएसएल फ्रेंचाइजी के मालिक समीन राणा के बयान से भी खुश नहीं है।' राणा ने एक इंटरव्यू में बोर्ड पर हमला किया था। उन्होंने रऊफ का कॉन्ट्रैक्ट रद्द करने का विरोध करते हुए कहा था कि यह फैसला बेवजह है। उन्होंने यह भी कहा था कि सामाजिक तौर पर उन्हें प्रताणित किया जा रहा है। मैंने यह कभी कहीं नहीं देखा है। मैं अपने एम्पलॉयीज के साथ कभी ऐसे नहीं कर सकता। रऊफ के साथ काफी गलत हुआ। यह बुरा मैनेजमेंट है।
यह भी पढ़ें- WTC 2025: अगला टेस्ट बिना जीते भी प्वाइंट्स टेबल में नंबर 1 रह सकता है भारत! बस करना होगा एक काम
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ इंजमाम उल हक ने साधा निशाना, मोहम्मद हफीज को हटाने का किया विरोध