दोहरा शतक मारने के बाद भी इस खिलाड़ी को नहीं मिलता भारतीय टीम में मौका, सेलेक्टर्स नहीं देते भाव!
Cheteshwar Pujara: मौजूदा समय में भारत में रणजी ट्रॉफी खेली जा रही है। कई भारतीय खिलाड़ियों के अलावा अनकैप्ड खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। सौराष्ट्र की ओर से भारतीय दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी रणजी में भाग ले रहे हैं। उन्होंने छत्तीसगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर भारतीय टीम में अपनी वापसी के लिए दावेदारी को मजबूत किया। हालांकि पुजारा को शतक मारने के बाद भी भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है।
सेलेक्टर्स नहीं दे रहे भाव!
पुजारा ने सौराष्ट्र के लिए पिछले रणजी सीजन में भी कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने इस दौरान झारखंड के खिलाफ भी दोहरा शतक जड़ा था। लेकिन बावजूद इसके सेलेक्टर्स पुजारा पर मेहरबान नहीं हुए थे। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज कर दिया गया। जाहिर है कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी इन दिनों युवा खिलाड़ियों को मौका दे रही है। बढ़ती उम्र की वजह से पुजारा को भारतीय टीम में मौका नहीं मिल रहा है।
END OF A MARATHON INNINGS FROM PUJARA...!!! 🫡
- 234 runs from 383 balls against Chhattisgarh in the Ranji Trophy when Saurashtra was in big big trouble.
Shashank Singh continues to produce the magic with the ball in big moments . pic.twitter.com/DdBPqi8RzG
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 21, 2024
छत्तीसगढ़ के खिलाफ जड़ा दोहरा शतक
पुजारा ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में धमाकेदार प्रदर्शन किया। पुजारा ने 383 गेंदों में 234 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने 25 चौके के अलावा 1 छक्का अपने नाम किए। हालांकि सौराष्ट्र बनाम छत्तीसगढ़ के बीच खेला गया मुकाबला ड्रॉ हो गया।
इससे पहले पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में कमाल की बल्लेबाजी की थी। उन्होंने ससेक्स के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ 129 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा डर्बीशायर के खिलाफ भी उन्होंने 113 रन बनाए थे। वह लगातार घरेलू टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन भारतीय टीम में उनकी वापसी दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है।
पुजारा ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद वह भारतीय टीम में नजर नहीं आए। इस मैच में पुजारा ने 14 और 27 रनों की पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें:- कभी नहीं टूट पाएगा क्रिकेट इतिहास का ये रिकॉर्ड, भारतीय दिग्गज ने किया था बड़ा कारनामा