मशहूर फुटबॉलर Ronaldo को इस डॉक्टर ने भेजा 42 लाख का नोटिस, इलाज करवाने के बाद फीस न देने का आरोप
Skin doctor sues Ronaldo over unpaid bill: मशहूर फुटबॉलर Cristiano Ronaldo पर एक डॉक्टर ने इलाज के बाद फीस न देने का आरोप लगाया है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार कोर्ट में दायर याचिका के अनुसार याची ने कोर्ट से फुटबॉलर को उसके करीब 42.32 लाख रुपये देने का आदेश देने का आग्रह किया है।
फिलहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है। पेश मामले में पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोशन रविंद्रन ने ये याचिका दायर की है। डॉ. रोश के नाम से मशहूर रोशन फिलहाल बोटोक्स, फिलर्स, स्किन केयर और आइब्रो लिफ्टिंग के लिए जाने जाते हैं। उनके मरीजों की लिस्ट में कई बड़े खिलाड़ी, राजनेता और कारोबारी शामिल हैं।
EXCL: Skin doctor sues Cristiano Ronaldo over ace’s £40k ‘unpaid’ bill https://t.co/tDh2uHEKu7
— The Sun Football ⚽ (@TheSunFootball) November 24, 2024
2022 में ओल्ड ट्रैफर्ड में हुआ इलाज
डॉ. रोश का दावा है कि पूर्व मैनचेस्टर यूनाइटेड स्टार रोनाल्डो साल 2021 और 2022 में ओल्ड ट्रैफर्ड स्थित उनके क्लीनिक में इलाज के लिए आए थे, हालांकि फुटबॉलर किस चीज का इलाज करवाने आए थे इस बात की जानकारी डॉक्टर ने मीडिया में शेयर नहीं की है। डॉक्टर का आरोप है कि फुटबाल के सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर उनके कथित रूप से 40,000 पाउंड का बिल पेडिंग है।
कोर्ट का हवाला देकर बयान देने से किया इनकार
अमेरिकी मीडिया के अनुसार रोनाल्डो के साथ अन्य खिलाड़ियों के नाम याचिका में शामिल हैं। हालांकि इस बारे में मीडिया के पूछने पर डॉ. रोश ने कहा कि यह एक कानूनी मामला है और एक पेशेवर के रूप में मैं अपने मरीजों के साथ इस विषय पर चर्चा नहीं कर सकता हूं। बता दें फिलहाल दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो सऊदी अरब के एक क्लब के लिए 1830 करोड़ में खेल रहे हैं, फिलहाल उन्होंने इस बारे में अपना कोई बयान नहीं दिया है।
ये भी पढ़ें: Pakistan में इंटरनेट बंद, शिपिंग कंटेनर लगाकर बंद की गई सड़कें